bell-icon-header
शिक्षा

स्कूली छात्रों के लिए IIT Madras का खास AI कोर्स: भविष्य को दें नई उड़ान

IIT Madras News Course For School Students: आईआईटी मद्रास (IIT Madras) द्वारा शुरू किया गया ये कोर्स 4-8 सप्ताह का है। इसके लिए छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

नई दिल्लीSep 25, 2024 / 10:10 am

Shambhavi Shivani

IIT Madras News Course For School Students: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने बीते सोमवार को ‘IITM स्कूल कनेक्ट’ कार्यक्रम के तहत दो सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया। इनमें से एक ‘डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ है और दूसरा ‘इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम’। दिलचस्प बात ये है कि आईआईटी मद्रास के इस कोर्स का हिस्सा स्कूली छात्र भी बन सकते हैं। इस कोर्स में शामिल होने के लिए इच्छुक स्कूली छात्र आधिकारिक वेबसाइट school-connect.study.iitm.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

क्या है ये कोर्स? (IIT Madras News Course) 

आईआईटी मद्रास (IIT Madras) द्वारा शुरू किया गया ये कोर्स 4-8 सप्ताह का है। इसके लिए छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट को IIT मद्रास के प्रोफेसरों द्वारा विशेष रूप से छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है। ये कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में पढ़ाए जाएंगे और इनका उद्देश्य कक्षा 11 और 12 के छात्रों को करियर का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। इन इंट्रोडेक्ट्री लेवल के कार्यक्रमों का अगला बैच 21 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगा। इस बैच के लिए रज‍िस्ट्रेशन 16 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और 4 अक्टूबर को समाप्त होंगे।
यह भी पढ़ें
 

वो कौन-सा कोर्स है जिसे वित्त मंत्री ने करने की दी सलाह, ऑफिस वर्कलोड से परेशान लोगों के लिए है जरूरी

स्कूली छात्रों की समझ होगी विकसित

आईआईटी मद्रास के डीन प्रोफेसर प्रताप हरिदास ने कहा कि स्कूली छात्रों को स्वतंत्र रूप से रिमोट-नियंत्रित रोबोट बनाते देखना उत्साहजनक है। डाटा साइंस का कोर्स करने से छात्रों को अलग तरह का नजरिया मिलेगा। इस तरह के पाठ्यक्रम छात्रों को विभिन्न विषयों से परिचित कराते हैं और बच्चों को उनकी रुचियों और शक्तियों की पहचान करने में मदद करते हैं। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / स्कूली छात्रों के लिए IIT Madras का खास AI कोर्स: भविष्य को दें नई उड़ान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.