आईआईटी हैदराबाद में सिर्फ 46 % छात्रों को हुआ प्लेसमेंट (IIT Hyderabad)
हाल ही में आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) के प्लेसमेंट से जुड़ी एक खबर सामने आई है। इसके मुताबिक, इस साल अभी तक आईआईटी हैदराबाद के 46 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट नहीं हुआ है। ये आंकड़ें चौंकाने वाले हैं।मां ने बकरी और भैंस पालकर बेटे को पढ़ाया, लाल ने फहराया यूपीएससी में परचम
दरअसल, अप्रैल 2024 में सबमिट की गई RTI में पूछा गया था कि ऐसे कितने छात्र हैं जिनकी नौकरी कैंपस प्सेलमेंट से मिली है। इसके अलावा छात्रों को मिले औसत सैलरी का भी ब्यौरा मांगा गया था। बता दें, आईआईटी प्लेसमेंट सेल का फेज 2 अभी जारी है।
किस साल कितने छात्रों को मिली नौकरी
- 2021-22 – 519
- 2022-23 – 585
- 2023-24 – 451
10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, IAF ने इस पद पर निकाली वैकेंसी
किस साल कितने छात्रों ने रजिस्ट्रर किया
- 2021-22 – 666
- 2022-23 – 762
- 2023-24 – 843