शिक्षा

जब सोच नई तो कोर्स क्यों पुराना? IIT ने शुरू किया AI से लेकर इन विभागों में नए कोर्सेज, यहां देखें 

IIT Courses: बदलती तकनीक और समय की मांग के अनुसार अब पाठ्यक्रमों में भी बदलाव किया जा रहा है। जमाने के साथ कदमताल करते हुए बदलाव करने में IIT सबसे आगे है। इस वर्ष कई IIT ने अपने कोर्स बदल दिए हैं। इनमें कुछ ने पुराने पैटर्न के कोर्सेज बंद कर दिए तो कुछ ने […]

नई दिल्लीSep 01, 2024 / 12:06 pm

Shambhavi Shivani

IIT Courses: बदलती तकनीक और समय की मांग के अनुसार अब पाठ्यक्रमों में भी बदलाव किया जा रहा है। जमाने के साथ कदमताल करते हुए बदलाव करने में IIT सबसे आगे है। इस वर्ष कई IIT ने अपने कोर्स बदल दिए हैं। इनमें कुछ ने पुराने पैटर्न के कोर्सेज बंद कर दिए तो कुछ ने कई नए कोर्सेज शुरू किए हैं। पुराने कोर्सेज में बदलाव भी किया है। IIT में सबसे ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर फोकस किया जा रहा है। इसके साथ ही इको, डाटासाइंस, इंजीनियरिंग फिजिक्स, ईसीई जैसे नए कोर्सेज शामिल हैं। आईआईटी ने आईआईएम के साथ कॉम्बोकोर्स भी तैयार किया है। बीटेक व एमबीए की ड्यूल डिग्री कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं। नई ब्रांच खोलने में IIT पटना सबसे आगे है जिसने 13 नई ब्रांच खोली हैं।

दो दर्जन से ज्यादा कोर्सेज बंद किए (IIT Courses)

आईआईटी ने दो दर्जन से ज्यादा कोर्सेज बंद किए हैं। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग की सीट मैट्रिक्स के अनुसार IIT खड़गपुर ने 15 और भुवनेश्वर ने 9 पांच वर्षीय ब्रांचों को बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें

अमेरिका में पढ़ने वाले छात्रों के लिए Good News! साइंस स्ट्रीम वालों के लिए बदले ये नियम

शुरू किए नए ब्रांच 

आईआईटी बॉम्बे ने इंडस्ट्रियल, मद्रास ने डाटा साइंस,खड़गपुर ने एआई, गांधीनगर ने सर्किट डिजाइन,पटना ने इकोनॉमिक्स, आईआईटी भुवनेश्वर व तिरुपति ने इंजीनियरिंग फिजिक्स, भिलाई एवं धारवाड़ ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के ब्रांच शुरू किए हैं। 

आईआईटी पटना ने शुरू किए ये कोर्स (IIT Patna) 

IIT पटना ने IIM बोधगया से जुड़कर 5 वर्षीय एमबीए कोर्स के साथ बीटेक में केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्सएंड कम्युनिकेशन, इंजीनियरिंग फिजिक्स, मैथ्स एंड कंप्यूटिंग, मैटलर्जी, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, एआई एवं डाटा साइंस,मेकेनिकल, इकोनॉमिक्स जैसी ब्रांचों के साथ 5 वर्षीय ब्रांच शुरू की हैं।
यह भी पढ़ें

केंद्र सरकार की बड़ी सौगात! आंतकवाद के शिकार नागिरकों के लिए 4 MBBS Seats निर्धारित, 17 सितंबर से पहले करें आवेदन

क्या कहना है जानकारों का (IIT Courses)

आईआईटी में हो रहे इस बदलाव पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिमांड को देखते हुए IIT पाठ्यक्रम में बदलाव कर रहा है। IIT ग्लोबल डिमांड को देखते हुए अपने पैटर्न और करिकुलम बदल में बदलाव के कर रहा है। बीटेक करने के बाद मैनेजमेंट की डिग्री लेने के बढ़ते रुझान को देखते हुए आईआईटी पटना (IIT Patna) ने एमबीए के साथ में 5 ईयर बीटेक की ब्रांच खोली है।

Hindi News / Education News / जब सोच नई तो कोर्स क्यों पुराना? IIT ने शुरू किया AI से लेकर इन विभागों में नए कोर्सेज, यहां देखें 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.