शिक्षा

IIM Rohtak Admissions: आईआईएम रोहतक में एडमिशन के लिए यहां देखें पूरी डिटेल्स

IIM Rohtak Admissions 2023: आईआईएम रोहतक में 5 वर्षीय कोर्स बीबीए एलएलबी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रोहतक में 5 वर्षीय कोर्स बीबीए एलएलबी के लिए इच्छुक उम्मीदवार दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सम्बन्धी जानकारी उम्मीदवार के लिए नीचे दी गयी है।
 

Apr 04, 2023 / 04:55 pm

Rajendra Banjara

IIM Rohtak

IIM Rohtak Admissions 2023: आईआईएम रोहतक में 5 वर्षीय कोर्स बीबीए एलएलबी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रोहतक में 5 वर्षीय कोर्स बीबीए एलएलबी के लिए इच्छुक उम्मीदवार दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2023 स्कोर कार्ड के माध्यम से और आईआईएम रोहतक के IPM एप्टीट्यूड टेस्ट (AT) 2023 के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं। CLAT 2023 स्कोरकार्ड के माध्यम से पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2023 तक है इसके अलावा IPM एप्टीट्यूड टेस्ट या IPMAT 2023 20 मई, 2023 को आयोजित किया जाएगा। आवेदन के लिए वे अभ्यर्थी जिन्होंने न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं या एसएससी और 12वीं या एचएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है, आईआईएम रोहतक में 5 वर्षीय कोर्स बीबीए एलएलबी में आवेदन करने के पात्र हैं।

 

IIM Rohtak 5 वर्षीय कोर्स बीबीए एलएलबी के लिए पात्रता ?

आवेदन करने के लिए सामान्य, एनसी-ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थी का 10वीं और 12वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए। अधिकतम आयु 30 जून 2023 तक 20 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी (डीएपी) श्रेणी के अभ्यर्थी को 10वीं और 12वीं में 55 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य हैं इसके अलावा अधिकतम उम्र 30 जून 2023 तक 20 वर्ष होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

एआईसीटीई शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कैलेंडर जारी, यहां से करें डाउनलोड

 

IIM Rohtak 5 वर्षीय कोर्स बीबीए एलएलबी के लिए आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट admission.iimrohtak.ac.in पर जाएं।
2. यहां पर आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
3. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
4. अब अपना आवेदन पत्र जमा सबमिट कर दें।
5. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

इसके अलावा दूसरा तरीका जो उम्मीदवारों का चयन पात्रता मानदंड और कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2023/ IPM एप्टीट्यूड टेस्ट (AT) 2023 के अंकों के आधार पर होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

UPPSC PCS आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

Hindi News / Education News / IIM Rohtak Admissions: आईआईएम रोहतक में एडमिशन के लिए यहां देखें पूरी डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.