IIM Rohtak 5 वर्षीय कोर्स बीबीए एलएलबी के लिए पात्रता ?
आवेदन करने के लिए सामान्य, एनसी-ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थी का 10वीं और 12वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए। अधिकतम आयु 30 जून 2023 तक 20 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी (डीएपी) श्रेणी के अभ्यर्थी को 10वीं और 12वीं में 55 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य हैं इसके अलावा अधिकतम उम्र 30 जून 2023 तक 20 वर्ष होनी चाहिए।
एआईसीटीई शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कैलेंडर जारी, यहां से करें डाउनलोड
IIM Rohtak 5 वर्षीय कोर्स बीबीए एलएलबी के लिए आवेदन कैसे करें ?
1. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट admission.iimrohtak.ac.in पर जाएं।
2. यहां पर आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
3. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
4. अब अपना आवेदन पत्र जमा सबमिट कर दें।
5. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।
इसके अलावा दूसरा तरीका जो उम्मीदवारों का चयन पात्रता मानदंड और कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2023/ IPM एप्टीट्यूड टेस्ट (AT) 2023 के अंकों के आधार पर होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।