शिक्षा

IGNOU Admission: इग्नू में एडमिशन लेने का एक और मौका, बढ़ी दाखिले की तारीख 

IGNOU Admission: 2024 जुलाई सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए जाने वाले सभी प्रोग्राम (सर्टिफिकेट और सेमेस्टर बेस्ड प्रोग्राम को छोड़कर) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर कर दी गई है। इग्नू ने खुद इसकी जानकारी दी है।

नई दिल्लीSep 03, 2024 / 04:08 pm

Shambhavi Shivani

IGNOU Admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिलों की तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 10 सितंबर तक कर दी है। इग्नू करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने सोमवार को यह जानकारी दी। इच्छुक उम्मीदवार अब इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू ने जारी किया नोटिस

वहीं इग्नू ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है। इग्नू ने X के माध्यम से जानकारी दी है कि 2024 जुलाई सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए जाने वाले सभी प्रोग्राम (सर्टिफिकेट और सेमेस्टर बेस्ड प्रोग्राम को छोड़कर) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर कर दी गई है। इसके अलावा जुलाई 2024 सेशन में री रजिस्ट्रेशन भी लास्ट डेट 10 सितंबर कर दी गई है। 
बता दें, अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम में फ्रेश एडमिशन के लिए आवेदन ओडीएल और ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है। वहीं मौजूदा छात्र, जिन्हें अगले सेमेस्टर या एकेडमिक सेशन में री-रजिस्ट्रेशन कराना है, वे री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

75 हजार दाखिला होने के बाद भी इन कॉलेजों में बची हैं सीट्स, तीसरे राउंड का एडमिशन 11 सितंबर से शुरू

 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / IGNOU Admission: इग्नू में एडमिशन लेने का एक और मौका, बढ़ी दाखिले की तारीख 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.