शिक्षा

IGNOU Admission: इग्नू ने एक बार फिर बढ़ाई लास्ट डेट, महीने के इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

IGNOU Admission 2024 Last Date: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी), डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम आदि सहित सभी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन/ओडीएल प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ा दी है।

नई दिल्लीAug 01, 2024 / 01:21 pm

Shambhavi Shivani

IGNOU Admission 2024 Last Date: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी), डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम आदि सहित सभी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन/ओडीएल प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ा दी है। इग्नू ने पुनः पंजीकरण की तिथि भी बढ़ा दी है। इससे पहले आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है।

इग्नू ने जारी किया नोटिस (IGNOU Admission Notice)

अपने पोस्ट में इग्नू ने कहा, “ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों के संबंध में जुलाई, 2024 के नए प्रवेश और जुलाई, 2024 के पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दी गई है।” 
इग्नू ने दूसरी बार डेट आगे बढ़ाई है। सबसे पहले अंतिम तारीख 15 जुलाई निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया। वहीं एक बार फिर डेट आगे बढ़ाया गया ह और छात्र 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं। 
यह भी पढ़ें
 

युवा वकीलों के साथ अब नहीं होगा अन्याय, Supreme Court ने तय की फीस, जानिए क्या है पूरा मामला

डीयू और जेएनयू ने शुरू की प्रवेश प्रक्रिया (College Admission)

इस बीच, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) द्वारा अगले तीन दिनों के भीतर अपने विलंबित स्नातक (यूजी) प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरुआत करने की उम्मीद है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा परिणाम जारी करने में देरी के कारण दोनों केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश स्थगित कर दिया गया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / IGNOU Admission: इग्नू ने एक बार फिर बढ़ाई लास्ट डेट, महीने के इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.