scriptIBPS RRB Admit Card : आईबीपीएस PO Mains परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड | IBPS RRB Admit Card IBPS PO Mains exam admit card released download like this | Patrika News
शिक्षा

IBPS RRB Admit Card : आईबीपीएस PO Mains परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IBPS RRB Admit Card : IBPS की ओर से अधिकारी स्केल I, II और III तीनों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर को किया जा रहा है। इस परीक्षा के जरिए ग्रामीण बैंकों में कई पदों को भरा जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से ग्रुप ए ऑफिसर (स्केल- I, II और III) और ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट…

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 12:50 pm

Anurag Animesh

IBPS RRB Admit Card : बैंक की तैयारी कर रहे और परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए IBPS की तरफ से परीक्षा को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी कि IBPS ने अधिकारी स्केल I, II और III के लिए IBPS RRB Admit Card जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वो IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2024 रखा गया है।

IBPS RRB Admit Card : 29 सितंबर को होगी परीक्षा


IBPS की ओर से अधिकारी स्केल I, II और III तीनों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर को किया जा रहा है। इस परीक्षा के जरिए ग्रामीण बैंकों में कई पदों को भरा जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से ग्रुप ए ऑफिसर (स्केल- I, II और III) और ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के 9,923 पदों को भरा जाएगा। 29 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जून को शुरू हुई थी, और 27 जून तक इस फॉर्म को भरा गया था।
यह खबर भी पढ़ें :- Success Story : B.tech के बाद बने IAS, अब दुनिया का सबसे मुश्किल प्रतियोगिता जीत बने “आयरन मैन”

कुल 200 अंकों की होगी परीक्षा


IBPS RRB मुख्य परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इस परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी। परीक्षा में कंप्यूटर नॉलेज, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी, परीक्षा के दिन सेंटर पर प्रवेश पत्र की एक कॉपी और एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
यह खबर भी पढ़ें :- जिय हो बिहार के लाला ! छोटे से गांव के लड़के को Google ने दिया 2 करोड़ का पैकेज, पटना के इस कॉलेज से की है पढ़ाई

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


सबसे पहले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) पर जाएं।

फिर वहां रीसेंट अपडेट वाले सेक्शन में RRB Scale I, II और III वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


अब लॉगिन पेज का ऑप्शन आ जाएगा।


अपनी लॉगिन डिटेल्स भरकर उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Hindi News/ Education News / IBPS RRB Admit Card : आईबीपीएस PO Mains परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो