bell-icon-header
शिक्षा

RPSC 2nd Grade Teacher Score Card Result 2018 अनुतीर्ण अभ्यर्थी भी इस प्रकार देख सकेंगे अपने प्राप्तांक : यहाँ देखें

RPSC 2nd Grade Teacher Score Card : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम Score Card…

Feb 24, 2018 / 10:20 am

Deovrat Singh

RPSC 2nd Grade Teacher Score Card

RPSC 2nd Grade Teacher Score Card : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम इसी महीने जारी कर दिया गया है। सभी विषयों के परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी। राजस्थान लोकसेवा आयोग ने सभी उत्तीर्ण और अनुतीर्ण अभ्यर्थियों के लिए एक और पोर्टल जारी किया है। RPSC पोर्टल पर ही सभी विषयों के अंक देखने के लिए संबंधित लिंक दिए गए है जिन पर क्लिक करके अभ्यर्थी अपने परीक्षा प्राप्तांक देख सकते हैं। अनुतीर्ण अभ्यथियों द्वारा प्राप्तांक देखने के लिए एक जरुरी डिटेल फील करने होगी। जिसमें अभ्यर्थी के रोल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ होना जरुरी है। डिटेल भरने के बाद सबमिट करने के साथ ही अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड देख सकेंगे।
निचे विषयवार लिंक दिए गए है जिनपर क्लिक करके अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।

RPSC 2nd Grade Teacher Score Card :

Marks for Sr. Teacher Gr II Comp. Exam 2016 (Group II) – SOCIAL SCIENCE

Marks for Sr. Teacher Gr II Comp. Exam 2016 (Group II) – ENGLISH


Marks for Sr. Teacher Gr II Comp. Exam 2016 (Group II) – SCIENCE


Marks for Sr. Teacher Gr II Comp. Exam 2016 (Group II) – PUNJABI

Marks for Sr. Teacher Gr II Comp. Exam 2016 (Group I) – URDU


Marks for Sr. Teacher Gr II Comp. Exam 2016 (Group I) – MATHEMATICS


Marks for Sr. Teacher Gr II Comp. Exam 2016 (Group I) – SANSKRIT

Marks for Sr. Teacher Gr II Comp. Exam 2016 (Group I) – HINDI


Read More : अंग्रेजी में 1 साल की पढ़ाई, विषयाध्यापक बनाने पर रोक

राज्य सरकार ने बताया कि कुल 4 हजार 940 पदों के लिए 4 हजार 468 सफल अभ्यर्थियों की पहली चयन सूची जारी की गई।

हाईकोर्ट ने एक साल का एडिशनल बीए कर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2016 के तहत अंग्रेजी विषय के अध्यापक की पात्रता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने स्नातक में अंग्रेजी एेच्छिक विषय लेकर पढ़ाई नहीं करने वालों को रीट में अंग्रेजी विषय लेकर पात्रता हासिल करने के बावजूद चयन से बाहर रखने को कहा है। साथ ही, सुनवाई 15 मार्च तक टालते हुए कहा कि गडबड़ी सामने आई तो अवमानना की कार्रवाई की जाएगी।
न्यायाधीश वीएस सिराधना ने मंजू कुमारी व अन्य की याचिका पर यह अंतरिम आदेश दिया। अदालत ने आरटेट में न्यूनतम साठ फीसदी अंक लाने वालों को ही शिक्षक भर्ती-2016 के लिए पात्र माना है। फर्जी दस्तावेज पेश करने वालों को चयन से बाहर करने का निर्देश देते हुए कहा कि रोस्टर सिस्टम से मेरिट में आने वालों को ही नियुक्ति दी जाए। अभ्यर्थियों के दस्तावेज व सत्यापन करने वाले अधिकारी का नाम वेब पोर्टल पर डाले और फर्जीवाडा सामने आने पर संबंधित अधिकारी और अभ्यर्थी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की जाएगी। प्रार्थीपक्ष के अधिवक्ता अनूप ढंड ने बताया की राज्य सरकार ने 11 सितम्बर 2016 को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की।

Hindi News / Education News / RPSC 2nd Grade Teacher Score Card Result 2018 अनुतीर्ण अभ्यर्थी भी इस प्रकार देख सकेंगे अपने प्राप्तांक : यहाँ देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.