यह भी पढ़ें
CLAT 2021 Postponed: क्लैट की परीक्षा स्थगित, आवेदन की तिथि भी बढ़ी
मई के अंत या जून पहले सप्ताह में डेटशीट आने की संभावना सीएम Vijay Rupani ने कहा कि हम 12वीं कक्षा के छात्रों को एक साथ प्रमोशन देने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हालांकि, एक बार जब कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होगी, तो हम तय करेंगे कि परीक्षा कब आयोजित की जाए। संभव है कि मई के अंत या जून के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षाओं की डेट पर कोई फैसला लिया जाएं। 12वीं के छात्रों का नहीं होगा मास प्रमोशन इससे पहले, राज्य सरकार ने 10 से 25 मई के बीच कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की थी। दो दिन पहले राज्य ने कोरोना महामारी को देखते हुए GSHSEB के तहत कक्षा 10 के सभी 8.72 लाख रेगुलर छात्रों को प्रमोट कर दिया था। 12वीं के छात्र भी इसी प्रकार मास प्रमोशन की मांग कर रहे थे जिसपर मुख्यमंत्री ने तस्वीर साफ कर दी है। CM Vijay Rupani ने स्पष्ट कर दिया है कि 12वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी तथा जल्द ही एग्जाम की नई डेट की घोषणा की जाएगी।
बनासकांठा में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,हम तय करेंगे कि परीक्षा कब आयोजित की जाए। संभव है कि मई के अंत या जून के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षाओं की डेट पर कोई फैसला लिया जाए।
यह भी पढ़ें