पंजाब सरकार ने पंजाब के सभी स्कूलों (Punjab Schools) के लिए 21 मई से 30 जून तक छुट्टियों की घोषणा की है। हीट वेब को देखते हुए सरकार ने आनन-फानन में यह फैसला लिया है। दरअसल, इन दिनों दोपहर के समय कड़ी धूप का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में बच्चों की तबियत बिगड़ सकती है, जिसे देखते हुए स्कूलों की छुट्टी (Punjab School Holiday) की गई है।
पंजाब से पहले इन स्कूलों ने कर दी छुट्टी की घोषणा (Garmi Ki Chhutti)
बता दें, पंजाब से पहले कई राज्यों ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों (Garmi Ki Chhutti) का ऐलान कर दिया है। इनमें दिल्ली, यूपी, राजस्थान आदि राज्य शामिल हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 11 मई से गर्मी की छुट्टियां (Garmi Ki Chhutti) शुरू हो चुकी हैं। राजस्थान शिक्षा विभाग ने 17 मई से 30 जून, 2024 तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। यूपी के स्कूलों में 18 मई से 25 जून के बीच गर्मी की छुट्टियां होंगी। वहीं नोएडा के स्कूलों में 25 मई से छुट्टियां शुरू होंगी।