शिक्षा

Essay Competition 2024 : निबंध लिखकर जीतें 15 हजार रुपये, विषय भी है बहुत आसान, ऐसे करना होगा अप्लाई

Essay Competition 2024 : ICSSR यह निबंध प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करवा रही है। इस निबंध का मुद्दा ‘One Nation, One Election’ है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को इसी मुद्दे पर निबंध लिखना होगा। निबंध लिखने के बाद इसे…

नई दिल्लीSep 27, 2024 / 08:04 pm

Anurag Animesh

Essay Competition 2024 : अगर आप निबंध लिखना जानते हैं और निबंध लिखने में रूचि है तो यह खबर आपके लिए ही है। अब आप निबंध लिखकर पैसा जीत सकते हैं। पैसे जीतने के साथ ही नेशनल जर्नल में भी आपका निबंध छप सकता है I ICSSR यानी इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च ऑनलाइन राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता 2024 का आयोजन करवा रही है। इसमें हिस्सा लेकर अपने निबंध के माध्यम से 15 हजार रुपये जीता जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें :- Sarkari Naukri : 10वीं पास के लिए बिना लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के रेलवे में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, ऐसे करें आवेदन

Essay Competition 2024 : 8 अक्टूबर है अंतिम तारीख


ICSSR यह निबंध प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करवा रही है। इस निबंध का मुद्दा ‘One Nation, One Election’ है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को इसी मुद्दे पर निबंध लिखना होगा। निबंध लिखने के बाद इसे ऑनलाइन जमा करना होगा। निबंध ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर 2024 है। इस निबंध प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकरी के लिए ICSSR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यह खबर भी पढ़ें :- GATE Registration 2025 : आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Essay Competition 2024 : निबंध लिखने के नियम


इस निबंध प्रतियोगिता में शब्दों की सीमा 1500 है। 1500 शब्दों में ही अपनी बातों को पूरा करना होगा। साथ ही यह निबंध अंग्रेजी में लिखना होगा। साथ ही लिखे हुए आर्टिकल को pdf फॉर्म में बनाकर जमा करना होगा। इसके अलावा इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि निबंध लिखने में चैट जीपीटी या किसी भी तरह के AI Tool का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। ऐसा करने पर अगर कॉपी पकड़ी जाती है तो उसी समय प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें :- RUHS : राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में हजार से ज्यादा मेडिकल ऑफिसर की होगी बहाली, जानें सभी जरुरी जानकारी

Essay Competition 2024 : ये छात्र ले सकते हैं भाग


इसमें कोई भी छात्र जो अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स, पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स हैं या फिर पीएचडी स्कॉलर्स हैं, वो सभी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। छात्रों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पढ़ाई कर रहे होना जरुरी है।
यह खबर भी पढ़ें :- ‘सपनों की उड़ान’ Career Tips : 12 वीं के बाद इस कोर्स को करने से बन जाएंगे फैशन एक्सपर्ट, लाखों में होगी कमाई

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Essay Competition 2024 : निबंध लिखकर जीतें 15 हजार रुपये, विषय भी है बहुत आसान, ऐसे करना होगा अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.