शिक्षा

अब चार साल में BA और BSC, ग्रेजुएशन के बाद सीधे कर सकते हैं PHD

4 Year Graduation course-देश की 105 यूनिवर्सिटी में इसी सत्र से शुरू हो रहा है चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स…। देखें अपडेट

Jun 17, 2023 / 03:27 pm

Manish Gite

हम तीन सालों का ग्रेजुएशन करते आए हैं, लेकिन अब बीए और बीएससी में ग्रेजुएशन चार साल में होगा। देश की 105 यूनिवर्सिटीज के नए सत्र में इनकी शुरुआत हो रही है। देश की नई शिक्षा नीति के तहत अंडर ग्रेजुएट कोर्सों को 4 साल का किया जा रहा है। यूजीसी ने इसकी जानकारी दी है।

देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में अब चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स होगा जिन यूनिवर्सिटी में यह कोर्स होगा, उनमें दिल्ली विश्वविद्याल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, विश्व भारती विश्वविद्यालय, असम यूनिवर्सिटी, तेजपुर यूनिवर्सिटी, जम्मू केंद्रीय यूनिवर्सिटी, सिक्किम यूनिवर्सिटी, नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इस सूची में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी, इंग्लिश एवं फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी इंटरनेशनल हिन्दी यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी व हरियाणा, दक्षिण बिहार और तमिलनाडू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटीज भी शामिल हो गई हैं।

 

इन्होंने भी चुना चार साल का कोर्स

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के अलावा देश की 40 डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, 18 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और 22 राज्य यूनिवर्सिटीज ने 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स चुना है। हालांकि इस साल विश्वविद्यालयों को यह तय करना है कि वे चार साल का कोर्स शुरू करेंगे या नहीं, क्योंकि यूजीसी ने फिलहाल इसे कंपलसरी नहीं किया है।

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के मुताबिक वर्तमान क्रेडिट फ्रेमवर्क में च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के अंतर्गत स्टूडेंट्स को कई विषयों में से अपनी पसंद का चयन करने की सुविधा मिलती है, लेकिन इसमें बहु या अंतर विषयक संयोजन का अभाव दिख रहा है। ऐसे में सीबीसीएस में संशोधन करने की कोशिशों के तहत आयोग ने चार साल के ग्रेजुएशन कोर्सों के सिलेबस ढांचा और क्रेडिट सिस्टम डेवलप किया है, जिसमें नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की अहम सिफारिशों को ध्यान में रखा गया है।

 

यह भी पढ़ेंः

तनाव में हैं स्टूडेंट्स तो एक्सपर्स्ट से जानिए ‘एग्जाम टिप्स’, यह है वॉट्सएप नंबर…।
Success Mantra: कॉम्पिटीटिव एग्जाम कोई भी हो, सफलता के लिए ये मंत्र हैं जरूरी

फायदेमंद है नई शिक्षा नीति

विशेषज्ञों कहते हैं कि ब्रिटिश काल के मैकाले की शिक्षा नीति को बदलते हुए नए भारत की शिक्षा नीति ने स्टूडेंट्स के लिए कई रास्ते खोल दिए हैं। 4 साल के ग्रेजुएशन कोर्स करने से ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स या बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले स्टूडेंट्स को मुख्य धारा में वापसी का मौका मिल जाएगा। नई शिक्षा नीति 2020 लागू होने के साथ ही पीएचडी का सपना देखने वाले ग्रेजुएट्स को मास्टर्स कोर्स करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। जो छात्र चार साल का स्नातक कोर्स करेंगे, वे डायरेक्ट पीएचडी (Ph.D. After 4 Year Graduation) कर सकते हैं।

 

एक नजर

नए सिस्टम में एक साल या दो सेमेस्टर की पढ़ाई पूरा करने वालों को चुनी गई फील्ड में सर्टिफिकेट मिल जाएगा। जबकि दो साल या चार सेमेस्टर करने वाले छात्रों को डिप्लोमा मिलेगा। वीहं तीन साल या 6 सेमेस्टर पूरा करने के बाद बैचलर डिग्री मिल जाएगी। इसके बाद चार साल या आठ सेमेस्टर पूरा करने पर स्टूडेंट्स को ऑनर्स की डिग्री दी जाएगी। चौथे साल के बाद जिन स्टूडेंट्स ने पहले 6 सेमेस्टर में 75 प्रतिशत या अधिक अंक हासिल किए हैं, वे रिसर्च स्ट्रीम में जा सकते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lt5tc
जॉब और करियर से जुड़ी जानकारी यहां देखें

CGPSC: सिविल जज (मुख्य परीक्षा) के एडमिट कार्ड जारी, 27 जून को है परीक्षा
CGPSC: छत्तीसगढ़ में सिविल जजों की भर्ती, 1.36 लाख रुपए है सैलरी
UPSC: यूपीएससी ने निकाली मेडिकल ऑफिसर सहित 100 से अधिक पदों पर भर्ती
Govt Jobs: छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट ग्रेड-3 सहित 671 पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स
NHAI Recruitment: नेशनल हाईवे अथॉरिटी में डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स
VIDEO: हेल्थ डिपार्टमेंट में 12वीं पास के लिए वैकेंसी, 85,500 तक मिलेगी सैलरी
Govt Jobs: हेल्थ डिपार्टमेंट में निकली 12वीं पास के लिए वैकेंसी, 85,500 तक मिलेगी सैलरी
Civil Judge: सिविल जज के 245 पदों के लिए निकली भर्ती, तीन चरणों में होगी परीक्षा
Police Recruitment : पुलिस में ASI बनने का मौका, आज ही करें आवेदन
MP में निकली कॉमर्स ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी, PSC से होगा सिलेक्शन
NEET Counselling 2023: रिजल्ट के बाद एडमिशन के लिए काउंसलिंग, यह हैं देश के टॉप-10 मेडिकल कॉलेज
MHT CET: महाराष्ट्र सीइटी रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग की तारीखें जारी, यहां देखें चार्ट
Govt Jobs 2023: केंद्र और राज्य के कई विभागों में निकली सरकारी नौकरी, देखें JOB LIST

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / अब चार साल में BA और BSC, ग्रेजुएशन के बाद सीधे कर सकते हैं PHD

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.