Delhi MCD School: कक्षा 4 और 5 को दिखाई जाएगी ये फिल्में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमसीडी के कक्षा 4 और 5 के छात्रों को कई Motivational Films दिखाई जाएंगी। फिल्मों की बात करें तो इसमें Chandu Champion, Guthli, I Am Kalam, 12th Fail जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। ये सब वैसी फिल्में हैं, जो किसी न किसी व्यक्ति के जीवन पर आधारित हैं। जिन्होंने आगे चलकर देश-दुनिया में अपना नाम किया है।
Delhi MCD Unique Initiative: कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों के लिए भी है व्यवस्था
कक्षा 4 और 5 के छात्रों को यह फिल्में दिखाई जाएंगी। वहीं कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों के लिए भी फिल्मों की व्यवस्था रहेगी। जिसमें उनके रुचि और समझ के मुताबिक कार्टून फिल्में दिखाई जाएगी। ये कार्टून भी प्रेरणा देने वाली होगी। इससे सभी छात्रों के बीच में एक सकारात्मक माहौल पैदा होगा और उन्हें नए सपने देखने की लालसा होगी।
Delhi School: ऐसे हो रही तैयारियां
इस आयोजन के लिए MCD अपने ओर से तैयारियां कर रही है। MCD ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि स्कूल परिसर में स्मार्ट टीवी या अन्य ऑडियो-विजुअल की व्यवस्था की जाए। जिससे फिलोम के स्क्रीनिंग में कोई दिक्कत ना आए। MCD का मकसद बच्चों में एक सकारात्मक जज्बा पैदा करना है।