देर से शुरू होगा सेशन (CUET UG Result 2024)
सीयूईटी यूजी के नतीजे आने के बाद ही कॉलेज व विश्वविद्यायल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। DU के वीसी ने भी ये साफ कर दिया है कि चाहे कितना भी समय लगे पर डीयू में एडमिशन सीयूईटी स्कोर (CUET Score) के आधार पर ही मिलेगा। ऐसे में कॉलेज पर कब समय में सिलेबस पूरा कराने का दबाव रहेगा। इसी को देखते हुए डीयू, जेएनयू ने योजना बना रही है। यह भी पढ़ें
भारती एयरटेल फाउंडेशन ने लॉन्च किया ये प्रोग्राम, अब गरीब घर के बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति
ये है JNU और DU की प्लानिंग
न्यूज एजेंसी की मानें तो दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और जवाहरलाल नेहरू (JNU) विश्वविद्यालय योजना बना रही है कि वे समय की बर्बादी की भरपाई कर सके। इसके तहत दोनों ही विश्वविद्यालय का प्लान है कि वे वीकेंड में क्लासेज कराएंगे और इस साल कम दिनों का विंटर ब्रेक मिलेगा। इससे छात्रों और शिक्षकों को कुछ अतिरिक्त समय मिल जाएगा जिसमें वे कोर्स पूरा कर सकेंगे। यह भी पढ़ें