शिक्षा

Competitive Exam: UPSC, SSC समेत किसी भी बड़ी परीक्षा में बैठने से पहले जान लें ये बड़े बदलाव

Competitive Exam: परीक्षा में हो रही गड़बड़ियों के बीच यूपीएससी और अन्य परीक्षाओं में बड़ा बदलाव हो सकता है। जानिए पूरा मामला

नई दिल्लीJul 26, 2024 / 10:33 am

Shambhavi Shivani

Competitive Exam: बीते कुछ समय से परीक्षाओं पर जो संकट के बादल मंडराए हैं, उससे छात्र और शासन-प्रशासन, सभी बेहद परेशान हैं। पिछले दो सालों में यूपीएससी, एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस की भर्ती परीक्षाओं में कोई पेपर लीक की घटना सामने नहीं आई है। हालांकि, नीट यूजी परीक्षा में जो गड़बड़ियों की खबरें आईं, वे सभी के सामने हैं। इसी बीच सरकार ने सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों को रोकने के लिए एक अधिनियम लागू किया है। यूपीएससी अपनी परीक्षा प्रणाली में बदलाव करने जा रहा है। 

जानिए मंत्री जितेंद्र सिंह ने क्या कहा (Competitive Exam)

केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले दो सालों के दौरान संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की कोई घटना नहीं हुई है। 
यह भी पढ़ें

ट्रेनी IAS विवाद के बीच UPSC ने किया बड़ा फैसला, बदल डाला एग्जाम पैटर्न, अब इस तरह होगी परीक्षा

जितेंद्र सिंह ने कहा कि हाल ही में हुए नीट परीक्षा को ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित किया गया था। इस परीक्षा पर कथित अनियमितता के आरोप लगे। हालांकि, समीक्षा के बाद मामले को 22 जून 2024 को व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया था। 

पेपर लीक रोकने के लिए कानून 

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए सरकार ने सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2024 लागू किया है। बता दें कि इस तरह की परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए सार्वजनिक परीक्षाओं (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 पारित किया गया था। यह किसी विशेष परीक्षा से संबंधित जानकारी को निर्धारित समय से पहले लीक होने और परीक्षा हॉल में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबंधित करता है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Competitive Exam: UPSC, SSC समेत किसी भी बड़ी परीक्षा में बैठने से पहले जान लें ये बड़े बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.