scriptकौन हैं CLAT Topper शांतनु, रोज इतने घंटे करते थे पढ़ाई, 8वीं रैंक के साथ हासिल की सफलता | CLAT Topper Shantanu A UP School Boy got AIR 8th rank in his first attempt | Patrika News
शिक्षा

कौन हैं CLAT Topper शांतनु, रोज इतने घंटे करते थे पढ़ाई, 8वीं रैंक के साथ हासिल की सफलता

CLAT Topper: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यूपी के शांतनु ने 8वीं रैंक के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है।

लखनऊDec 08, 2024 / 03:14 pm

Shambhavi Shivani

CLAT Topper
CLAT Topper: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में यूपी के शांतनु द्विवेदी ने AIR रैंक 8वीं के साथ सफलता हासिल की है। उनकी इस सफलता से माता-पिता के साथ रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्लैट परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया गया था।

शांतनु 2025 में देंगे बोर्ड परीक्षा

शांतनु उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow News) के रहने वाले हैं। उन्होंने पूरे यूपी में टॉप किया है। शांतनु सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) अलीगंज कैंपस 1 में पढ़ाई कर रहे हैं। वे वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करके उन्होंने सभी को चौंका दिया। 
यह भी पढ़ें

सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, बचे हैं आखिरी के दो दिन, जल्द से जल्द करें आवेदन 

रोज 6-8 घंटे पढ़ते थे क्लैट टॉपर (CLAT Topper 2025) 


शांतनु के पिता का नाम देवेंद्र द्विवेदी और मां का नाम अनुपमा द्विवेदी है। शांतनु ने 10वीं के बाद ही ये तय कर लिया था कि उन्हें लॉ के फील्ड में जाना है और क्लैट प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करनी है। वे रोजाना 6-8 घंटे की पढ़ाई किया करते थे। 
यह भी पढ़ें

जानिए कब जारी होंगे CTET 2024 परीक्षा के लिए Admit Card, इस तरह करें डाउनलोड

टॉपर ने 99.87 प्रतिशत हासिल किया

8वीं रैंक लाने के बाद भी शांतनु अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि वे अपने रैंक से बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं। वे नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से पढ़ाई करना चाहते थे। शांतनु ने क्लैट परीक्षा में कुल 120 अंक में से 100.5 अंक प्राप्त करके 99.87 प्रतिशत हासिल किया है। शांतनु ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और अपने शिक्षक को दिया। उनके शिक्षक श्वेतांक शर्मा जो खुद CMS के पूर्व छात्र रह चुके हैं, उन्होंने शांतनु की तयैारी में बहुत मदद की।

Hindi News / Education News / कौन हैं CLAT Topper शांतनु, रोज इतने घंटे करते थे पढ़ाई, 8वीं रैंक के साथ हासिल की सफलता

ट्रेंडिंग वीडियो