शिक्षा

CLAT 2022 : आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानिए कैसे करें अप्लाई

राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट CLAT 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in आवेदन कर सकते है।

Jan 01, 2022 / 03:25 pm

Shaitan Prajapat

CLAT 2022 Application Process Start

CLAT 2022 Application: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय संघ की ओर से स्नातक और स्नातकोत्तर कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट CLAT 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ ले।

महत्वपूर्ण तिथियां:—
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 01 जनवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 31 मार्च, 2022
CLAT 2022 परीक्षा की तारीख : 08 मई, 2022

8 मई होगी परीक्षा
CLAT जारी अधिसूचना के अनुसार, इच्‍छुक उम्‍मीदवार 31 मार्च, 2022 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। CLAT 2022 परीक्षा की बात करें तो यह 08 मई, 2022 को आयोजित होने जा रही है। परीक्षा इस वर्ष दो बार आयोजित की जाएगी और CLAT 2023 परीक्षा 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी।

एप्लीकेशन पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें—
https://consortiumofnlus.ac.in/

 

 

CLAT 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
— होमपेज पर दिख रहे एप्लिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर अपना रजिस्‍ट्रेशन करें।
— सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें।
— इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान किया जाएगा।
— फॉर्म सब्मिट होने के बाद इसकी एक कॉपी को लेकर अपने पास रखें लेें।

 

यह भी पढ़ें

High Court Recruitment 2021-22 : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 

आवेदन शुल्‍क:—
तय समय अवधि के दौरान उम्मीदवारों को आवेदन के लिए निर्धारित रकम का भुगतान करना होगा। अनारक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 4000 रुपए तय गए है। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के तहत आवेदन करने वालों के लिए 3,500 रुपए का भुगतान करना होगा।

 

यह भी पढ़ें

Indian Navy Recruitment 2021 : नौसेना नाविक के लिए भर्ती, जल्दी करें आवेदन

 

 

Hindi News / Education News / CLAT 2022 : आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानिए कैसे करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.