Click Here For CBSE Official Notice
10वीं के छात्रों को एग्जाम का मिलेगा एक और मौका, जानिए कैसे
विपक्ष द्वारा सीबीएसई परीक्षाओं स्थगित करने को लेकर सरकार को पिछले कुछ दिनों से घेरा जा रहा था। अभिभावकों ने भी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग रखी थी। इन सभी के बीच आज पीएम मोदी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें बोर्ड परीक्षाओं के स्थगन और रद्द करने का फैसला लिया गया है। सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई है, वहीँ बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित की गई है। दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की अपील की थी।
सीबीएसई बोर्ड ने भी इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। बोर्ड ने कहा है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 04 मई से 14 जून 2021 तक होनी थीं। लेकिन इन्हें स्थगित कर दिया गया है। ये परीक्षाएं अब कब ली जाएंगी, इसका फैसला 01 जून 2021 को कोविड-19 के हालात की समीक्षा के बाद लिया जाएगा। स्टूडेंट्स को परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले नोटिस जारी कर सूचना दी जाएगी।