scriptदो दिन बाद है CAT 2024 परीक्षा, यहां देखें दिशा-निर्देश, भूल से भी न करें ये गलती | CAT 2024 Exam is on 24 november see the guidelines At iimcatacin | Patrika News
शिक्षा

दो दिन बाद है CAT 2024 परीक्षा, यहां देखें दिशा-निर्देश, भूल से भी न करें ये गलती

CAT 2024 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

नई दिल्लीNov 22, 2024 / 06:01 pm

Shambhavi Shivani

CAT 2024 Exam Guidelines
भारत के टॉप और सरकारी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में दाखिला पाने के लिए कैट परीक्षा का पास करना बहुत जरूरी है। IIM में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा CAT 2024 का आयोजन 24 नवंबर यानी कि रविवार को होगा। इस बार इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी आईआईएम कलकत्ता को दी गई है। 

देश के 170 शहरों में होगी CAT 2024 परीक्षा 

इस साल देश भर के 170 शहरों में और 375 से ज्यादा केंद्रों पर CAT 2024 परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें।

CAT 2024 के लिए जरूरी दिशा-निर्देश 

मैनेजमेंट के क्षेत्र में सबसे टफ परीक्षा में से एक कैट को लेकर सख्त दिशा-निर्देश (CAT 2024 Exam Guidelines) जारी किए गए हैं। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे किसी तरह की गलत चीजों में शामिल न हों। सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा से शुरू होने से 120 मिनट यानी 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आईडी प्रुफ (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) अपने साथ रखना होगा। आईआईएम कलकत्ता ने परीक्षा हॉल में कई चीजों के लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस शामिल हैं। परीक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल से बाहर किया जा सकता है। साथ ही उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है। 

Hindi News / Education News / दो दिन बाद है CAT 2024 परीक्षा, यहां देखें दिशा-निर्देश, भूल से भी न करें ये गलती

ट्रेंडिंग वीडियो