JE Vacancy: अभ्यर्थियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोग के उप सचिव रमीज फहमी नेअभ्यर्थियों के खिलाफ सचिवालय थाने में FIR दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन की पुलिस जांच कर रही है। 29 और 30 नवंबर को कनीय अभियंता(Junior Engineer) JE पद के नियुक्ति के लिए डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का काम किया जा रहा था।
University: पकड़ में आएं ये छात्र
आयोग ने शिकायत में कहा कि एक उम्मीदवार जिसका नाम नीतीश सिंह है, उसने एक ही सत्र में स्वामी विवेकानंद विवि से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और साथ ही जय प्रकाश यूनिवर्सिटी से बीएससी की डिग्री हासिल की है। जो एक साथ संभव नहीं है। एक छात्र ने ऐसा प्रमाण पत्र दिया जिसमें यूनिवर्सिटी का नाम जो लिखा हुआ था, ऐसा कोई यूनिवर्सिटी है ही नहीं। वहीं एक और उम्मीदवार ने चार अलग-अलग आवेदन में चार अलग-अलग तरह के प्रमाण पत्र दिए हैं।
Bihar News: इन उम्मीदवारों पर कसेगा शिकंजा
उम्मीदवारों के नाम की बात करें तो सीवान के नीतीश कुमार सिंह, लखीसराय के मणिकांत कुमार, पटना की मोनिका कुमारी, बेगूसगू राय के राजेश कुमार, सुपौल की प्रियंका कुमारी, दिलीप कुमार चौधरी, मधुबनी के मनीष कुमार, बेगूसगूराय
के मो. फैजूद्दीन का नाम शामिल है।