शिक्षा

CA Result 2024: सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कौन हैं टॉपर शिवम मिश्रा

ICAI CA Result 2024: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आईसीएआई सीए का रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शिवम मिश्रा ने प्रथम रैंक के साथ टॉप किया है। वहीं वर्षा अरोड़ा दूसरे स्थान पर हैं। 

नई दिल्लीJul 12, 2024 / 02:23 pm

Shambhavi Shivani

ICAI CA Result 2024: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आईसीएआई सीए का रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इस परीक्षा में शिवम मिश्रा ने प्रथम रैंक के साथ टॉप किया है। वहीं वर्षा अरोड़ा दूसरे स्थान पर हैं। 

सीए टॉपर मई 2024 (ICAI CA Result 2024) 

  • शिवम मिश्रा- सीए टॉपर मई 2024 रैंक 1
  • वर्षा अरोड़ा- रैंक 2
  • किरण राजेंद्र सिंह और गिलमन सलीम अंसारी- रैंक 3
यह भी पढ़ें

Shocking! विदेश में सबसे ज्यादा मेडिकल नहीं इस विषय की पढ़ाई के लिए जाते हैं भारतीय स्टूडेंट 

ऐसे देखें अपना रिजल्ट (ICAI CA Result 2024) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं
  • होम पेज पर रिजल्ट टैब क्लिक करें और आप ICAI रिजल्ट की वेबसाइट पर चले जाएंगे 
  • यहां अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और कोड दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं
  • आपका ICAI Score Card स्क्रीन पर दिख जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें

कौन हैं टॉपर शिवम मिश्रा 

शिवम मिश्रा जिन्होंने सीए परीक्षा (CA Result 2024) में प्रथम रैंक के साथ टॉप किया है, वे दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्हें 600 में से 500 अंक आए हैं यानी कि 83.33 प्रतिशत। उन्होंने ग्रुप 1 और ग्रुप 2 दोनों में ही फाइनल परीक्षा पास कर ली है। शिवम के पिता पेशे से पंडित हैं और उनकी मां हाउस वाइफ हैं। शिवम अपने परिवार में पहले हैं, जो अकेडमिक में हैं। सीए फाइनल परीक्षा से कुछ महीने पहले वे प्रतिदिन 10-12 घंटे की पढ़ाई करते थे। शिवम ने एक इंटरव्यू में बताया कि मॉक टेस्ट और पुराने साल के प्रश्न बनाने से उन्हें तैयारी में काफी मदद मिली। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / CA Result 2024: सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कौन हैं टॉपर शिवम मिश्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.