bell-icon-header
शिक्षा

BPSC TRE 3.0: कब होगी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा, जानें

BPSC TRE 3.0: मार्च महीने में बीपीएससी टीआरई 3 परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन पेपर लीक की कारण इसे रद्द कर दिया गया। वहीं अब संभावना है कि जून में ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। जानते हैं पूरी खबर…

पटनाJun 03, 2024 / 10:53 am

Shambhavi Shivani

BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से कंडक्ट की जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 27 जून से संभव है। पेपर लीक के कारण ये परीक्षा रद्द कर दी गई थी। वहीं अब शिक्षक भर्ती पीरक्षा एक ही पाली में 27 जून से 30 जून के बीच आयोजित की जाएगी। इस संबंध में सभी जिला अधिकारी को पत्र भी भेजा गया। 

इन जिलों में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र (BPSC TRE 3.0)

जिलाधिकारियों को 6 जून तक सेंटर की स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए गए हैं। परीक्षा के लिए कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें भोजपुर, बक्सर, रोहतास, नालंदा, गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा, कटिहार, पूर्णियां, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढी, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान और गोपालगंज शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें

हिंदी और अंग्रेजी में कर लेते हैं अनुवाद तो यहां नौकरी पक्की, हर महीने मिलेंगे 142400 रुपये

अतिथि शिक्षक को अधिकतम वेटेज मिला (Patna High Court On Guest Teacher)

आयोग के परीक्षा नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हाईकोर्ट के आदेश देने के बाद अतिथि शिक्षकों को अधिक मौका दिया जाएगा। दरअसल, पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने अतिथि शिक्षकों के हक में फैसला लिया है। कोर्ट द्वारा जारी आदेश के बाद अब चार हजार से अधिक अतिथि शिक्षक संविदा पर बहाल शिक्षकों की तरह बीपीएससी परीक्षा में बैठने के हकदार होंगे। उन्हें संविदा पर बहाल शिक्षकों के समान माना जाएगा और यदि वे बीपीएससी के टीआरई-तीन (BPSC TRE 3.0) को पास कर लेते हैं तो उन्हें भर्ती के समय अतिरिक्त 25 अंक मिलेंगे।

क्यों रद्द हुई थी परीक्षा (BPSC TRE 3.0 Paper Leak)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीपीएससी टीआरई तीन (BPSC TRE 3.0) परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित की गई थी। प्रश्न पत्र परीक्षा के पूर्व ही लीक (Paper Leak) हो गए थे, जिसके बाद बड़े स्तर पर गिरफ्तारियां हुईं। इस पूरे मामले की जांच की गई। वहीं परीक्षा रद्द कर दी गई थी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / BPSC TRE 3.0: कब होगी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा, जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.