केरल के तिरुवनंतपुरम के केटीसीटी हायर सेकेंडरी स्कूल में आम महिलाओं की तरह साड़ी पहनकर पढ़ाती है रोबोट, जिसका नाम आइरिस है। इस रोबोट को बनाने वाली कंपनी ‘मेकरलैब्स एडुटेक’ है। इसके अंदर बहुत सारी विशेषताएं हैं। ये रोबोट तीन भाषाओं में बोल सकती है और छात्रों के सवाल का जवाब दे सकती है।
मेकरलैब्स के अनुसार चूंकि इस रोबोट को बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार किया गया है इसलिए इसमें ड्रग्स, हिंसा व सेक्स जैसे विषय को फीड नहीं किया गया है। आइरिस का नॉलेज बेस चैटजीपीटी प्रोग्रामिंग की मदद से तैयार किया गया है। मेकरलैब्स के सीईओ का कहना है कि AI के अंदर बहुत सारी संभावनाएं हैं। यह बच्चों के सवालों का इंसानी इमोशन्स के साथ जवाब देती है। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल मीरा एमएन का कहना है कि उनके स्कूल की संख्या बल 3 हजार से ज्यादा है और ऐसे में उन्हें अगले सत्र के लिए AI रोबोट शिक्षकों की संख्या बढ़ानी होगी।