यह भी पढ़ें
NEET UG 2021: नीट परीक्षा की डेट घोषित, कल से छात्र कर सकते हैं आवेदन
10 मिलियन लड़कियों का स्कूल न लौट पाना मुश्किल बॉलीवुडवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा और संजना सांघी सहित 30,000 से अधिक लोगों द्वारा ऑनलाइन अभियान का समर्थन किया है। संगठन ने कोरोना के कारण स्कूलों के बंद होने से लड़कियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 100 दिनों का एक्शन प्लान पर काम करने की भी जरूरत बताई है। ताकि नुकसान की न्यूनतम भरपाई हो सके। याचिका में कहा गया है कि कोरोना की वजवह से दस मिलियन लड़कियों के कभी स्कूल न लौट पाने का खतरा है। शिक्षा से दूर हो जाएंगे कामगारों के बच्चे कोरोना के चलते स्कूल बंद करना एक प्रभावी एहतियाती उपाय है। लेकिन यह दौर जितना लंबा खिचेगा बच्चे उतने ही शिक्षा से दूर होते जाएंगे। ऐसे में उनके स्कूल लौटने की संभावना न के बराबर है। इस स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि बच्चों, माता-पिता, देखभाल करने वालों शैक्षिक व अन्य कर्मियों के लिए COVID-19 के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए जरूरी सहायता मुहैया कराने की कोशिश हो। ऐसा न होने पर निर्धन और कामगारों के बच्चों हमेशा के लिए स्कूल से दूर हो सकते हैं।