कम समय में बिना किसी प्रेशर के इन 5 Mantra से करें तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता
Exam Tips In Hindi: यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो मोबाइल फोन से दूर रहें। साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए अपना टाइम टेबल बना लें।
Exam Tips In Hindi: देश में हर साल लाखों की संख्या में युवा सरकारी नौकरी, सिविल सेवा, प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अप्लाई करते हैं। जितनी सीट्स नहीं हैं, उससे कईं ज्यादा आवेदक की संख्या होती है, जिससे की कंपटीशन काफी टफ हो जाता है। ऐसे में किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं, दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास और सही स्ट्रैटजी की जरूरत होती है। छात्र इन 5 आसान टिप्स का पालन कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले एक टाइम टेबल बना लें। टाइम टेबल (Exam Time Table) में अपने सिलेबस और खाने-पीने से लेकर अन्य काम के लिए भी समय फिक्स करें। इस टाइम टेबल को जरूर फॉलो करें।
तैयारी के दौरान किसी भी टॉपिक और विषय को पढ़ने के लिए हड़बड़ी न दिखाएं बल्कि सभी विषय को ध्यान और शांति से समझें। परीक्षा के करीब आने पर बहुत सारी किताब से पढ़ने के बजाय छोटे-छोटे नोट्स बनाएं और उन्हें पढ़ें।
मॉक टेस्ट देने से छात्रों की क्षमता में सुधार आता है। ऐसे में पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र सॉल्व करना और मॉक टेस्ट देना जरूरी है। साथ ही लिखने का अभ्यास करें। कई परीक्षाओं में सुंदर लिखावट के मार्क्स भी जुड़ते हैं।
अनुशासन बहुत जरूरी है
पढ़ाई की आदल डालना बहुत जरूरी है। अनुशासन के साथ टाइम-टेबल फॉलो करें। पढ़ाई को बोझ न बनाएं बल्कि इसे अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी मानकर पूरा करें। यदि शुरुआत में आपको ये सब बोरिंग लगे तो छोटे-छोटे ब्रेक लें। उदाहरण के लिए शुरुआत में एक घंटे पढ़ने के बाद 10 मिनट का ब्रेक लें। फिर दो घंटे पढ़ने के बाद 10 मिनट का ब्रेक लें और इस तरह समय को बढ़ाकर तीन घंटे भी किया जा सकता है। इस 10 मिनट के ब्रेक के दौरान अपने पसंद की चीज करें जिससे आपका मन फ्रेश हो जाए, जैसे गानें सुनें, दोस्तों से बात कर लें आदि।
सोशल मीडिया से दूरी है जरूरी
आज के समय की सबसे बड़ी दुविधा है कि सोशल मीडिया और फोन। किसी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र को फोन और सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। फोन से दूर रहने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप लाइब्रेरी में पढ़ाई करें। इससे आपका ध्यान पढ़ाई पर बना रहेगा।