कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले 3 स्टूडेंट्स कौन थे? कोई इकलौती संतान तो किसी से परिवार को थी बहुत उम्मीदें
Delhi News Coaching Flood: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में जान गंवाने वाले में एक बिहार की छात्रा तान्या, यूपी की छात्रा श्रेया यादव और केरल का पीएचडी स्टूडेंट नेविन डेल्विन शामिल थे।
Delhi News Coaching Flood: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। कोचिंग के बेसमेंट में जलभराव के कारण ये हादसा हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले में बिहार की छात्रा तान्या, यूपी की छात्रा श्रेया यादव और केरल का पीएचडी स्टूडेंट नेविन डेल्विन शामिल थे। इन तीनों ही युवा की उम्र 25 से 28 के बीच थी। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इनके सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कोई अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी तो किसी से उनके परिवार वालों को बहुत उम्मीद थी।
दूध की डेयरी चलाते हैं पिता, 2024 में बेटी आई थी दिल्ली
श्रेया यादव के पिता का कहना है कि वो बचपन से ही मेधावी छात्रा थीं। इंटर की परीक्षा पास करने के बाद श्रेया ने केएनआई सुलतानपुर (Uttar Pradesh) से एग्रीकल्चर में बीएससी और एमएससी की पढ़ाई की थी। अप्रैल 2024 में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग संस्थान (Delhi IAS Coaching) में दाखिला लिया था। श्रेया के पिता राजेंद्र यादव बसखारी बाजार में दूध की डेयरी चलाते हैं। वहीं चाचा धर्मेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, उनकी देख-रेख में मृतका दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी। धर्मेंद्र यादव ने संस्थान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग की है।
खबर सुनते ही पिता की हालत हुई खराब (Coaching Flood)
वहीं केरल के एर्नाकुलम जिले के रहने वाले नेविन अपने माता पिता की इकलौती संतान थे। नेविन एक फिल्म आलोचक थे और जेएनयू में पीएचडी की पढ़ाई कर रहे थे। नेविन के पिता उनकी मौत की खबर सुनते ही अपने होश खो बैठे। ऐसे में उनके मामा दिल्ली पहुंचे।
टीवी के माध्यम से मिली मौत की खबर (Coaching Flood News)
वहीं मृतकों में एक बिहार के औरंगाबाद जिले की रहने वाली 24 वर्षीय तान्या सोनी भी शामिल थी। वो पिछले डेढ़ साल से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। परिजनों को इस घटना की जानकारी न्यूज के माध्यम से मिली, जिसके बाद उन्होंने परिचितों से जानकारी जुटाई तो पता चला की पानी में डूबने से तान्या की मौत हो गई है। तान्या ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया था। वो यूपीएससी क्रैक करने का सपना लिए इस शहर में आईं थीं। मृतका के दादा गोपाल प्रसाद सोनी के आंखों के आंसू रुक नहीं रहे। उन्हें अपनी पोती से बहुत उम्मीद थी लेकिन एक हादसे (Coaching Flood) ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मृतका के पिता विजय सोनी तेलंगाना में इंजीनियर हैं।
संबंधित विषय:
Hindi News / Education News / कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले 3 स्टूडेंट्स कौन थे? कोई इकलौती संतान तो किसी से परिवार को थी बहुत उम्मीदें