टमाटर 100 रुपए पार, एक सप्ताह में तीन गुनी हुई कीमतें, अभी तो और बढ़ेंगे दाम
सेंटर फॉर एक्सिलेंस स्थापित करने का निर्णय
गुप्ता ने कहा कि राज्य से बेहतर लॉजिस्टिक सेवाएं विकसित करने की अतिआवश्यकता को देखते हुए जयपुर शहर के आसपास के क्षेत्र में लॉजिस्टिक पार्क के लिए स्थान चिन्हित कर उपलब्ध कराया जाना है। इसी तरह से देश-दुनिया में राजस्थान की ब्लू पॉट्री की विशिष्ठ पहचान को देखते हुए इसके संरक्षण व संवर्द्धन के लिए जेडीए के कार्यक्षेत्र में सेंटर फॉर एक्सिलेंस स्थापित करने का राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। यह बजट घोषणा होने के साथ ही राज्य के औद्योगिक विकास में अहम् भूमिका निभाने वाले कार्य है। जयपुर विकास प्राधिकरण इनके लिए जल्दी से जल्दी तय स्थान चिन्हित कर अवगत कराएं, ताकि आगे की कार्यवाही आरंभ हो सके। उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक क्षेत्र में निवेश की भी विपुल संभावनाएं है। प्रदेश से निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए लॉजिस्टिक सेवाओं को बेहतर बनाना होगा। लॉजिस्टिक सेवाओं से औद्योगिक उत्पादों के आवागमन में बेहतर और स्तरीय सेवाएं विकसित हो सकेगी।
1 जुलाई से कई बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
नए औद्योगिक क्षेत्र तलाशने के निर्देश
गुप्ता ने प्रहलादपुरा औद्योगिक क्षेत्र में सड़क सुधार, नेवटा के पास पानी के ड्रेनेज समस्या, कुंजबिहारी पुरा औद्योगिक क्षेत्र, चाकसू के पास रीको के नए औद्योगिक क्षेत्र की संभावनाएं तलाशने के जेडीए और जिला प्रशासन को निर्देश दिए। आयुक्त उद्योग व बीआइपी ओम कसेरा ने बजट घोषणा की क्रियान्विति के साथ ही औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए जेडीए व जिला प्रशासन से आवयकतानुसार भूमि शीघ्र उपलब्ध कराने पर जोर दिया।