अर्थव्‍यवस्‍था

GST Council 41st Meeting : क्या राज्यों को मिलेगा 1.5 लाख करोड़ रुपए का GST Compensation?

जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में राज्यों को दिए जाने वाले GST Compensation पर हुई चर्चा
सामने आए दो विकल्प केंद्र खुद उधार लेकर मुआवजा दे या फिर RBI से उधार लिया जाए

Aug 27, 2020 / 10:57 pm

Saurabh Sharma

GST Council 41st Meeting: Will State get Compensation of 1.5 Lakh Cr?

नई दिल्ली। अप्रैल से लेकर जुलाई तक राज्यों को जीएसटी कंपेनसेशन ( GST Compensation ) के रूप में 1.5 लाख करोड़ रुपए दिए जाने हैं। इस मामले में केंद्र और राज्य आमने सामने आ गए हैं। दो विकल्पों पर चर्चा की गई है, या तो केंद्र सरकार ( Government of India ) उधार लेकर राज्यों को मुआवजा दे, या फिर आरबीआई ( rbi ) से उधार मांगा जाए। इस मामले में 7 दिनों के भीतर राज्यों से राय मांगी गई है। सवाल अब भी वहीं खड़ा है कि राज्यों को 7 दिन के बाद भी मुआवजा मिलेगा या नहीं? यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि मौजूदा वित्त वर्ष में 2.35 लाख करोड़ रुपए की आशंका है। आपको बता दें कि यह स्पेशल मीटिंग राज्यों के मुआवजे को लेकर ही आयोजित हुई थी। इसे पहले जुलाई के महीने में आयोजित करना था।

यह भी पढ़ेंः- Anil Ambani को Delhi High Court से मिली राहत, Insolvency Process पर लगाई रोक

कौन लेगा कर्ज?
केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकारें भी कर्ज के बोझ से दबी हुई हैं। ऐसे में खर्च पूरे करने या जीएसटी की भरपाई के लिए कर्ज कौन लेगा यह बड़ा सवाल बन गया है। केंद्र ने साफ कर दिया है कि कमाई काफी घट गई है। जिसकी वजह से राज्यों को बाजार से कर्ज खुद उठाना होगा, लेकिन राज्य सरकारों की ओर से साफ कर दिया है कि मुआवजा देने के लिए केंद्र खुद कर्ज लें। अब राज्यों को मुआवजा राशि की भरपाई के लिए 2 विकल्प दिए गए हैं। केंद्र खुद उधार लेकर राज्यों को मुआवजा दे या फिर आरबीआई से उधार लिया जाए। राज्य 7 दिनों के भीतर अपनी राय देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः- American Pressure नहीं झेल सके Tiktok Ceo Kevin Mayer, किया Resign

क्या किया गया था वादा
जीएसटह काउंसिल की मीटिंग में अटॉर्नी जनरल की ओर से कहा गया कि 2017 में जीएसटी लागू हुआ था तो तो पांच सालों के लिए ट्रांजिशन पीरियड की घोषणा हुई थी। यह वक्त जून 2022 तक है। केंद्र की ओर से वादा किया गया था कि जिन राज्यों की कमाई पर जीएसटी से असर देखने को मिलेगा उसकी भरपाई केंद्र द्वारा की जाएगी। मार्च के महीने में हुई काउंसिल की मीटिंग के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुआवजे की भरपाई पर कानूनी सलाह ली थी।

यह भी पढ़ेंः- आठ महीनों में Mukesh Ambani की कुल संपत्ति के बराबर हुआ Jeff Bezos की नेटवर्थ में इजाफा

जीएसटी कलेक्शन में भारी गिरावट
फाइनैंस सेक्रेटरी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से जीएसटी कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। कानून के अनुसार राज्यों को जीएसटी कंपेनसेशन देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में केंद्र ने राज्यों को जीएसटी कंपेनसेशन के रूप में 1.65 लाख करोड़ रुपए दिए थे। मार्च में दिए गए 13806 करोड़ भी शामिल है। वित्त वर्ष 2019-20 में सेस कलेक्शन 95444 करोड़ रुपए का देखने को मिला था।

Hindi News / Business / Economy / GST Council 41st Meeting : क्या राज्यों को मिलेगा 1.5 लाख करोड़ रुपए का GST Compensation?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.