अर्थव्‍यवस्‍था

कोरोना काल में आईटीआर दाखिल करने वालों की संख्या इजाफा, जानिए पीछे का कारण

वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 4.2 करोड़ लोगों ने किए आईटीआर फाइल
26 दिसंबर को शाम 6 बजे तक 5.64 लाख लोगों ने रिटर्न किया था फाइल

Dec 28, 2020 / 09:10 am

Saurabh Sharma

4.2 crore people file ITR for financial year 2020-21

नई दिल्ली। कोरोना काल में देश में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। जानकारों की मानें तो इस कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने काफी राहत दी थी। वैसे वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख को भी बढ़ा दिया गया है। जिसकी वजह से रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आईटी विभाग की ओर से किस तरह के आंकड़े सामने रखे गए हैं।

https://twitter.com/hashtag/ITR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

4.2 करोड़ लोगों ने किया रिटर्न फाइल
आयकर विभाग ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अब तक 4.2 करोड़ से अधिक लोगों ने आयकर रिटर्न फाइल किए हैं। आईटी विभाग के एक ट्वीट में कहा गया है कि 26 दिसंबर तक 4.15 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए हैं, जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 26 अगस्त 2019 तक 4.14 करोड़ से अधिक फाइल किए गए थे।

https://twitter.com/hashtag/ITRs?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

26 तारीख को इतने रिटर्न फाइल हुए
विभाग के एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, 5,64,541 आईटीआर आज 6 बजे तक फाइल किए गए हैं और पिछले 1 घंटे में 67,965 फाइल किए गए। महामारी के बावजूद चालू वर्ष में रिटर्न फाइलिंग की संख्या अधिक रही है क्योंकि सरकार ने रिटर्न फाइलिंग की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

Hindi News / Business / Economy / कोरोना काल में आईटीआर दाखिल करने वालों की संख्या इजाफा, जानिए पीछे का कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.