scriptकैंसर से जूझ रही लड़की ने 13 दिन में देख डाले दुनिया के सातों अजूबे | Woman Travels for Seven Wonders of the World in 13 days | Patrika News
दुनिया अजब गजब

कैंसर से जूझ रही लड़की ने 13 दिन में देख डाले दुनिया के सातों अजूबे

कैंसर से तीन बार मरते-मरते बची इस लड़की ने इस दौरान पूरी की 30000 किमी यात्रा

Jun 04, 2015 / 12:47 pm

Anil Kumar

Megan

Megan

न्यूयॉर्क। कैंसर जैसी बीमारी होने के बाद लोगों को जहा घूमना-फिरना ही दूभर हो जाता है, वहीं इस दुनिया में इस खतरनाक बीमारी से पीडित एक ऎसी लड़की भी है जिसने रिकॉर्ड समय में पूरी दुनिया का चक्कर लगा दिया। स्किन कैंसर से पीडित मेगन सुलिवेन नाम की अमरीकन लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर इस दौरान 30000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जो एक आश्चर्य है।

कैंसर से तीन बार बची मरते-मरते
31 वर्षीय मेगन को कार एक्सीडेंट होने के बाद स्किन कैंसर हो गया था। इस बीमारी के चलते वह तीन बार मरते-मरते बची थी। हालांकि कैंसर से कुछ राहत पाने और अपने सिर की सर्जरी कराने के बाद मेगन को नया ब्वॉयफ्रेंड मिल गया है जिसके साथ वह दुनिया के सातों अजूबे देखने के लिए निकल पड़ी।

13 दिन में देखें सातों अजूबे
अमरीका के सेन फ्रांसिसको से अपनी यात्रा की शुरू करते हुए मेगन ब्राजील, मैक्सिको, जॉर्डन, पेरू, इटली, भारत और चीन में स्थित सभी सातों अजूबों को देख लिया। मेगन ने यह सब महज 13 दिन में कर दिखाया है जो आश्चर्य वाली बात है। मेगन का कहना है इस दौरान उसने 30000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की। इतना ही बल्कि इस यात्रा के दौरान वो महज रातें ही होटल्स में रूकी बाकी समय घूमती ही रही।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / कैंसर से जूझ रही लड़की ने 13 दिन में देख डाले दुनिया के सातों अजूबे

ट्रेंडिंग वीडियो