दुनिया अजब गजब

गजब का टेलेंट! सिलाई मशीन से करती है चित्रकारी

सिलाई मशीन से कपड़ों पर इस तरह चित्र बनाती है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो सकता है

Jun 01, 2015 / 09:40 am

Anil Kumar

Harriet Riddell

टोरंटो। बचपन में अपने कमरे की दीवारों पर ड्रॉइंग करने वाले हाथ आज सिलाई मशीन से कपड़ों पर इस तरह चित्र बनाते है कि मानो यह रंगों से बनाई गई कोई तस्वीर हो, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो सकता है।

साथ लेकर चलती है सिलाई मशीन
इग्लैंड की 25 वर्षीय टेक्सटाइल आर्टिस्ट हेरिएट रिडेल की खासियत है कि वे सफर के दौरान भी सिलाई मशीन साथ लेकर चलती हैं। ट्रेन, बस या फिर सार्वजनिक स्थल, जहां वक्त मिला वहीं कपड़े पर मनचाही तस्वीर बनाने लग जाती हैं। इसके कारण वे अक्सर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं। कई बार लोग उनसे अपने चित्र बनाने के लिए भी कहते हैं।

2012 में किया कपड़ों पर ड्रॉइंग का काम शुरू
दादी के नक्शे कदम पर चलने वाली हेरिएट ने 2012 से कपड़ों पर ड्रॉइंग का काम शुरू किया और एक से बढ़कर एक बेहतरीन चित्र बनाए। आज उनके पास लाइफ-ड्रॉइंग का अच्छा कलेक्शन है। वे शादी, पार्टी व कई खास अवसरों पर पोर्ट्रेट तैयार करती हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी को भी चित्रों के जरिए बयां किया है।

प्रधानमंत्री का पोर्ट्रेट बनाने के लिए मिला अवॉर्ड
टोरंटो निवासी हेरिएट की लिखी “इन स्टीच यू” व “माइंड इफ इज टीच यू” किताबें डिजाइनिंग की दुनिया में काफी चर्चित हैं। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री का पोर्ट्रेट बनाने के लिए उन्हें द विंसटन चर्चिल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। हेरिएट भारत, हांग-कांग, चीन के अलावा कई देशों के बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी हैं।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / गजब का टेलेंट! सिलाई मशीन से करती है चित्रकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.