डूंगरपुर

Rajkumar Roat: सांसद राजकुमार रोत के ऊंट को दिल्ली पुलिस ने रोका, जानिए क्यों

भारत आदिवासी पार्टी के बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत दिल्ली में शपथ ग्रहण से पूर्व वे ऊंट पर बैठकर संसद भवन के लिए रवाना हुए, लेकिन ज्यादा सफर तय नहीं कर पाए।

डूंगरपुरJun 26, 2024 / 05:53 pm

Santosh Trivedi

डूंगरपुर। भारत आदिवासी पार्टी के बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने मंगलवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य रूप में शपथ ली। दिल्ली में शपथ ग्रहण से पूर्व वे ऊंट पर बैठकर संसद भवन के लिए रवाना हुए, लेकिन ज्यादा सफर तय नहीं कर पाए।
इसी बीच रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिस पर काफी देर तक सांसद व पुलिस के बीच बहस की स्थिति भी बनी। पुलिस का कहना था कि संसद परिसर तक जानवर को ले जाने की इजाजत नहीं हैं। पुलिस की रोक के चलते सांसद रोत की ऊंट की सवारी सांकेतिक ही हो पाई।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करने के लिए भी रोत ऊंट पर सवार होकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। इस मामले की शिकायत के बाद उन्हें निर्वाचन आयोग की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था।
सांसद रोत ने परंपरागत वेशभूषा में संसद पहुंचे। यहां उन्होंने संविधान, प्रकृति, पूर्वज व सत्यनिष्ठा के साथ शपथ ली। साथ ही शपथ के आखिरी में जय जौहार, जय भील प्रदेश, जय भीम, जय संविधान, जय आदिवासी का उल्लेख किया। सांसद के रोत के साथ दिल्ली में आसपुर विधायक उमेश मीणा, बांसवाड़ा से हेमंत राणा आदि उपिस्थत रहे।

Hindi News / Dungarpur / Rajkumar Roat: सांसद राजकुमार रोत के ऊंट को दिल्ली पुलिस ने रोका, जानिए क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.