bell-icon-header
डूंगरपुर

राजस्थान चुनाव 2023: इन चार विधानसभा सीटों पर अब भी 37 उम्मीदवार मैदान में

Rajasthan Election: डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा क्षेत्र में टिकट घोषणा के बाद शुरू विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले पार्टी के प्रदेश महासचिव महेंद्र बरजोड ने त्याग पत्र दे दिया है।

डूंगरपुरNov 09, 2023 / 02:08 pm

Nupur Sharma

Rajasthan Assembly Election 2023 : डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा क्षेत्र में टिकट घोषणा के बाद शुरू विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले पार्टी के प्रदेश महासचिव महेंद्र बरजोड ने त्याग पत्र दे दिया है। इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा को प्रत्याशी घोषित किया है। टिकट को लेकर बरजोड़ ने भी दावेदारी की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल किया। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों प्रत्याशी के साथ बरजोड़ से मिले एवं समझाइश के प्रयास भी किए, लेकिन वे चुनाव मैदान में निर्दलीय उतरने के निर्णय पर अड़े रहे एवं आखिरकार बुधवार को पार्टी जिलाध्यक्ष को प्रदेशाध्यक्ष के नाम लिखा त्याग पत्र दिया। इसकी पुष्टि बरजोड़ ने भी की है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : सोशल मीडिया पर पोस्ट बढ़ा रही प्रत्याशियों का चुनावी खर्च, जानिए कैसे

त्याग पत्र में यह लिखा: बरजोड़ ने त्याग पत्र में लिखा कि पार्टी में लंबे समय तक रहते हुए संगठन को मजबूती देने का कार्य किया। पार्टी के प्यार व सम्मान से मेरा पेट भर गया है। आगे ओर सम्मान सहने की मेरी क्षमता समाप्त हो गई है। ये पद भी ऐसे व्यक्ति को दे जिससे उसके जीवनभर की भूख समाप्त हो जाए व पार्टी को मजबूती प्रदान करता रहे। ऐसे में मेरा त्याग पत्र स्वीकार करें। उल्लेखनीय है कि बरजोड़ को 2013 में पार्टी ने टिकट दिया था, लेकिन वे हार गए थे। उसके 2018 में मंजूला रोत को टिकट दिया था।

डूंगरपुर जिले में विधानसभा चुनाव के तहत नामांकन पत्रों की जांच के बाद नाम वापसी के तय दो दिन में पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। अब भी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर 37 प्रत्याशी मैदान में है। इधर, राजनीतिक दल बागियों को विभिन्न स्तर पर समझाइश के प्रयास में लगे रहे, लेकिन शाम तक किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली। अब गुरुवार को नाम वापसी के आखिरी दिन एक बार फिर से रूठों को मनाने पर फोकस रहेगा।

दस प्रत्याशी निर्दलीय: आसपुर में दो, चौरासी में तीन, सागवाड़ा में चार एवं डूंगरपुर विधानसभा सीट के लिए एक सहित दस प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में है। इसमें से तीन विधानसभाओं में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से खफा ने भी नामांकन कर रखा है।

मनाने में जुटे पदाधिकारी: कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय चुनाव में उतरे प्रत्याशियों को मनाने में पार्टी पदाधिकारी जुटे रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़णिया, महेंद्रजीतसिंह मालवीया, प्रियकांत पंड्या, प्रत्याशी ताराचंद भगोरा आदि ने निर्दलीय किए नामांकन को वापस लेने को लेकर समझाइश की। जिलाध्यक्ष पाटीदार ने बताया कि संगठन स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। डूंगरपुर से निर्दलीय उतरे देवराम रोत से मुलाकात नहीं हो पाई। उनके समर्थकों से बातचीत की गई है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव: किशनपोल में चलती रही शह और मात, कांग्रेस-भाजपा में हो ना जाए भितरघात

इनका कहना है: चुनाव में टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय नामांकन दाखिल करने पर समझाइश के लिए टीम गई थी। बरजोड़ ने समर्थकों से बातचीत करने के बाद निर्णय की बात कही थी। उसके बाद त्यागपत्र वाट्सएप पर डाल दिया है।-वल्लभराम पाटीदार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डूंगरपुर

Hindi News / Dungarpur / राजस्थान चुनाव 2023: इन चार विधानसभा सीटों पर अब भी 37 उम्मीदवार मैदान में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.