scriptमोड मेवाड़ा कलाल समाज की बैठक | Mode Mewada Kalal society meeting | Patrika News
डूंगरपुर

मोड मेवाड़ा कलाल समाज की बैठक

डूंगरपुर जिले के चौखला आेबरी की बैठक हुई, समाज की आगामी जनरल बैठक एवं नवीन कार्यकारिणी का शपथ समारोह व प्रतिभोज 19 मार्च को कोलखंडा में होगा

डूंगरपुरFeb 12, 2017 / 08:22 pm

Ashish vajpayee

Mode Mewada Kalal society meeting

Mode Mewada Kalal society meeting

मोड़ मेवाड़ा कलाल समाज चौखला ओबरी की प्रथम बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता चौखला अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल ने की। बैठक में अशोक पटेल के भाजपा महनमंत्री बनने पर अभिनंदन किया। साथ ही समाज की कार्यकारिणी का विस्तार किया।
इसमें उपाध्यक्ष शंकरलाल बीजावाड़ा, नटवरलाल ओबरी, तेजपाल वरदा, महामंत्री भंवरलाल वरदा,हीरालाल ओबरी, कोषाध्यक्ष अशोक पटेल रणोली, सह कोषाध्यक्ष आनंदलाल ठाकरड़ा, सचिव शांतिलाल वरदा, प्रकाश पटेल ओबरी, संगठनमंत्री देवीलाल कोकापुर, सह संगठन मंत्री दिलीप मांडव, शिक्षा प्रकोष्ठ नरेश वरदा, भामाशाह समिति मोहनलाल पुनाली, हंसमुख रणोली, खेल प्रभाग लोकेश मांडव, प्रवक्ता अशोक जोगीवाड़ा, निजी सचिव एवं प्रचार मंत्री कांतिलाल ओबरी, मंत्री रमणलाल मांडव, अमृतलाल ओबरी को बनाया।
बैठक में सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। समाज की आगामी जनरल बैठक एवं नवीन कार्यकारिणी का शपथ समारोह व प्रतिभोज 19 मार्च को कोलखंडा में होगा।

Hindi News / Dungarpur / मोड मेवाड़ा कलाल समाज की बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो