इसमें उपाध्यक्ष शंकरलाल बीजावाड़ा, नटवरलाल ओबरी, तेजपाल वरदा, महामंत्री भंवरलाल वरदा,हीरालाल ओबरी, कोषाध्यक्ष अशोक पटेल रणोली, सह कोषाध्यक्ष आनंदलाल ठाकरड़ा, सचिव शांतिलाल वरदा, प्रकाश पटेल ओबरी, संगठनमंत्री देवीलाल कोकापुर, सह संगठन मंत्री दिलीप मांडव, शिक्षा प्रकोष्ठ नरेश वरदा, भामाशाह समिति मोहनलाल पुनाली, हंसमुख रणोली, खेल प्रभाग लोकेश मांडव, प्रवक्ता अशोक जोगीवाड़ा, निजी सचिव एवं प्रचार मंत्री कांतिलाल ओबरी, मंत्री रमणलाल मांडव, अमृतलाल ओबरी को बनाया।
बैठक में सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। समाज की आगामी जनरल बैठक एवं नवीन कार्यकारिणी का शपथ समारोह व प्रतिभोज 19 मार्च को कोलखंडा में होगा।