डूंगरपुर

छोटे भाई ने मोबाइल तोड़ा, गुस्से में बड़े भाई ने घोंपा चाकू, आतें कटी-लीवर फटा, जा सकती थी जान

Dungarpur Crime News: दोनों भाइयों के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ। ऐसे में छोटे भाई सिकंदर रोत ने गुस्से में मोबाइल को फेंक दिया।

डूंगरपुरDec 21, 2024 / 02:57 pm

Rakesh Mishra

प्रतीकात्मक तस्वीर

डुंगरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मोबाइल को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई के पेट में चाकू घोंप दिया। चाकू लगने से युवक का लिवर फट गया और आतें तक कट गईं। गनीमत रही कि समय रहते घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिससे उसकी जान बच गई।

छोटे भाई ने फेंका था मोबाइल

घटना डुंगरपुर जिले के वरदा थाना इलाके की है। दरअसल दोनों भाइयों के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ। ऐसे में छोटे भाई सिकंदर रोत ने गुस्से में मोबाइल को फेंक दिया। जमीन पर जोर से गिरने के कारण मोबाइल फोन टूट गया। फोन टूटने के बाद बड़े भाई को काफी ज्यादा गुस्सा आ गया।
बड़ा भाई प्रेम रोत रसोई में गया और वहां से चाकू लाकर सिकंदर के पेट में घोंप दिया। चाकू लगने के बाद सिकंदर बेहोश होकर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में सिकंदर को अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां तुंरत उसका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद सिकंदर को होश आ गया। डॉक्टरों ने कहा कि आतें और लिवर फटने से युवक की जान भी जा सकती थी। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
यह भी पढ़ें

जोधपुर में पुलिस की गाड़ी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पलटी, महिला SI सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

संबंधित विषय:

Hindi News / Dungarpur / छोटे भाई ने मोबाइल तोड़ा, गुस्से में बड़े भाई ने घोंपा चाकू, आतें कटी-लीवर फटा, जा सकती थी जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.