script“कांग्रेस को विकास से कोई मतलब नहीं, “पंजे” ने देश को “गंजा” कर दिया” | "Congress has no interest in development, its claws have made the country bald" | Patrika News
डूंगरपुर

“कांग्रेस को विकास से कोई मतलब नहीं, “पंजे” ने देश को “गंजा” कर दिया”

माताएं 20 रुपए की हांडी भी लाती है, तो अच्छी तरह ठोक बजाकर लाती है। वह किसी के कहने से खरीद नहीं लेती है। फिर अपना नेता भी किसी के कहने से नहीं चुन लें। सोच-समझकर वोट दें।

डूंगरपुरNov 11, 2024 / 09:57 pm

rajesh dixit

CM Bhajanlal Sharma

सीएम भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो)

डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का शोर थमने से पूर्व सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ चौरासी क्षेत्र में रहे। उन्होंने यहां कुआं में भाजपा प्रत्याशी कारीलाल के समर्थन में सभा को संबोधित कर कांग्रेस एवं बीएपी पर निशाना साधा। साथ ही शंकर भाई के मकान में चाय की चुस्की ली, पूजा-अर्चना की एवं चुनावी फीडबैक भी लिया। सीएम शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पिछले डेढ़ माह में तीसरी बार डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस मनाने की जानकारी भी दी।
यह भी पढ़ें

School Holiday: राजस्थान में 12 नवम्बर को “इन स्कूलों” में अवकाश घोषित, आज आदेश हुए जारी


मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएपी एवं कांग्रेस धर्म और जाति के नाम पर भडक़ाने की राजनीति करती है , इन्हें केवल वोट चाहिए। इन्हें देश – प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। पंजे ने तो देश को गंजा कर दिया। कांग्रेस ने हमेशा झूठ और लूट की राजनीति की है। ये इन दिनों हार के डर से बौखलाए हुए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस एवं बीएपी के नेता जनता को चाहे जितना भी गुमराह करने की कोशिश कर लें। लेकिन यहां की जनता सब जानती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माताएं 20 रुपए की हांडी भी लाती है, तो अच्छी तरह ठोक बजाकर लाती है। वह किसी के कहने से खरीद नहीं लेती है। फिर अपना नेता भी किसी के कहने से नहीं चुन लें। सोच-समझकर वोट दें।
यह भी पढ़ें

 राजस्थान में 12, 13, 14, 15, 16 नवम्बर को जानें कहां-कहां रहेगी छुट्टी ?

वेतन लेकर बरगलाने वाले बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री ने बीएपी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके बेटे-बेटियां जयपुर, सीकर और बड़े शहरों में हायर एज्युकेशन ले रहे हैं और यहां के भोले-भाले और गरीब आदिवासियों के बेटे-बेटियों को गलत राह दिखा रहे हैं। उनसे बचने की जरूरत है। युवाओं को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सैलेरी लेकर आदिवासियों को बरगलाने का कोई काम करे तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी सीसीटीवी की नजर में है। हमारा सीसीटीवी कैमरा हर जगह लगा हुआ है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में केवल भ्रष्टाचार ही किया है। अपने ही घर का विकास किया एवं जनता का भला कभी नहीं सोचा। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी, विधायक शंकरलाल डेचा, राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरसिया आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Dungarpur / “कांग्रेस को विकास से कोई मतलब नहीं, “पंजे” ने देश को “गंजा” कर दिया”

ट्रेंडिंग वीडियो