bell-icon-header
रोग और उपचार

Mouth Symptoms in Diabetes : अगर आपको मुंह में ये तीन लक्षण दिखाई दें तो ब्लड शुगर की जांच जरूर करवाएं

Symptoms of Blood sugar: क्या आपको अपने मुंह में दो तरह के बदलाव नजर आ रहे हैं? तो संभव है ये डायबिटीज की शुरुआत हो। ब्लड शुगर जब भी शरीर में बढ़ता है तो उसके संकेत शरीर में नजर आने लगते हैं।

Aug 02, 2023 / 11:05 am

Manoj Kumar

2 changes in mouth is danger sign of high blood sugar in Diabetes

Symptoms of Blood sugar: क्या आपको अपने मुंह में दो तरह के बदलाव नजर आ रहे हैं? तो संभव है ये डायबिटीज की शुरुआत हो। ब्लड शुगर जब भी शरीर में बढ़ता है तो उसके संकेत शरीर में नजर आने लगते हैं। ब्लड शुगर के संकेत वैसे तो शरीर कई तरह से देता है, लेकिन यहां आज आपको दो ऐसे संकेत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मुंह में नजर आते हैं।

इंसुलिन के कम निकलना एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है। ब्लड में जब शुगर की मात्रा बढ़ने लगती है और इंसुलिन इनएक्टिव हो जाता है तब डायबिटीज होती है। डायबिटीज टाइप वन अनुवांशिक या जन्मजात होता है, जबकि टाइप टू की वजह बिगड़ी लाइफस्टाइल और खानपान की आदत होती है।

यह भी पढ़ें

Blood poisoning food: अगर आप भी करते है इन 5 सफेद चीजों का सेवन तो हो सकते हैं इस घातक बीमारी का शिकार



So let us know which are the three symptoms seen in the mouth तो चलिए जानें कि डायबिटीज या ब्लड शुगर बढ़ने पर मुंह में कौन से तीन लक्षण नजर आते हैं।
1. मुंह अगर अचानक बहुत सूखने लगा हो और सलाइवा (लार) कम बन रहा हो।
2. मुंह से फलों की महक आए या बदबू आने लगे।
3. दांत में कैविटी और खून की समस्या नजर आए।

Also recognize other symptoms of diabetes डायबिटीज के अन्य लक्षण भी पहचानें
– रात में तीन से चार बार यूरिन का आना
– बहुत अधिक प्यास लगना
– थकावट और कमजोरी महसूस होना
– वजन का कम होना
– नजर कमजोर होना या धुंधला दिखना
– प्राइवेट पार्ट में खुजली और जख्म का देरी से ठीक होना।

यह भी पढ़ें

Cardiac Arrest warning signs: अचानक कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकती हैं ये 8 गलतियां

What is the normal blood sugar level नॉर्मल ब्लड शुगर का लेवल कितना होता है
खाने से पहले स्वस्थ व्यक्ति का टार्गेट ब्‍लड शुगर लेवल 100 mg/dl से कम होना चाहिए। वहीं, डायबिटिक का ब्लड शुगर लेवल 80-130 mg/dl तक होना चाहिए। जबकि खाना खाने के बाद स्वस्थ व्यक्ति का ब्‍लड शुगर लेवल 140 mg/dl से कम, तो वहीं डायबिटिक का 180 mg/dl से कम होना चाहिए।
Due to diabetes डायबिटीज के कारण
– गलत खान-पान
– फिजिकल एक्टिविटी की कमी
– परिवार में पहले से किसी को डायबिटीज होने से
– हार्मोंन्स का असंतुलन
– बढ़ती उम्र
– कॉलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ना

यह भी पढ़ें

Kidney Infection: ये 5 संकेत बताते हैं कि आपकी किडनी में हैं इंफेक्शन, जानिए कारण और बचाव



तो अगर आपको मुंह में ये तीनों लक्षण में से कोई दो लक्षण भी नजर आए तो ब्लड शुगर की जांच जरूर करा लें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Disease and Conditions / Mouth Symptoms in Diabetes : अगर आपको मुंह में ये तीन लक्षण दिखाई दें तो ब्लड शुगर की जांच जरूर करवाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.