कोलेस्ट्रॉल लेवल अधिक होता है उसकी आंखों के कॉर्निया की बाहर के साइड पर ऊपर और नीचे नीले या सफेद रंग की गुंबद या दाने जैसी आकृति बनने लगती है। असर में ये वसा के दर्दरहित दाने होते हैं। ये लक्षण बताता है कि कोलेस्ट्रॉल अपने सीमा से कहीं ज्यादा बढ़ चुका है और दिल के दौरे का खतरा बढ़ रहा है।
क्या आपको अक्सर हाथों में दर्द होता है या हाथ पर वसा रहित क्रीम या सफेद रंग के दाने या घाव नजर आना भी हाई कोलेस्ट्रॉल का ही लक्षण है। दरअसल, जब हमारी धमनियों के अंदर की परत में प्लाक यानी फैट जमा हो जाता है। यह सेल्लुर अपशिष्ट, फैट युक्त पदार्थ और कैल्शियम से बनता है। इसकी वजह से रक्त प्रवाह बाधित होने लगता है। इसके कारण ही एथेरोस्क्लेरोसिस जैसी स्थिति पैदा होने लगती है।