scriptशिक्षक के सूने घर से चोरों ने शासकीय दस्तावेज सहित पार किए जेवरात | Patrika News
डिंडोरी

शिक्षक के सूने घर से चोरों ने शासकीय दस्तावेज सहित पार किए जेवरात

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस, कर रही जांचगाड़ासरई. ग्राम मानिकपुर में शनिवार की दोपहर एक शिक्षक के सूने घर में बदमशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सरकारी दस्तावेज जेवर सहित नगदी लेकर फरार हो गए। शिक्षक अमान मरावी ने बताया कि वह झनकी संकुल केंद्र में शिक्षक के रूप में पदस्थ […]

डिंडोरीNov 18, 2024 / 12:50 pm

Prateek Kohre

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस, कर रही जांच
गाड़ासरई. ग्राम मानिकपुर में शनिवार की दोपहर एक शिक्षक के सूने घर में बदमशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सरकारी दस्तावेज जेवर सहित नगदी लेकर फरार हो गए। शिक्षक अमान मरावी ने बताया कि वह झनकी संकुल केंद्र में शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं। शनिवार को ड्यूटी पर स्कूल गए थे, परिवार के सभी सदस्य खेत गए हुए थे। इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिवार के लोग जब घर पहुंचे तो तालाटूटा हुआ था, और सारा सामान बिखरा था। आलमारी में रखे जेवर व नकदी सहित शासकीय दस्तावेज भी गायब थे। शिक्षक ने बताया कि बदमाशों ने नकदी सहित जेवर मिलाकर आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एसआई ध्रव सिंह ने बताया कि पुलिस चोरी की पतासाजी के लिए सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल कर रही है। संदेहियों से पूछताछ भी जारी है।
महिलाओं ने बदमाशों को दस्तावेज फाड़ते देखा
शिक्षक ने बताया कि घोपतपुर से जानकारी देने वाले व्यक्ति से मिलने पर पता लगा कि दो महिलाएं बदमाशों को रास्ते में दस्तावेज फाड़ते हुए देखा था। महिलाओं के पास जाते ही तीन युवक बाइक में सवार होकर सागर टोला के रास्ते से भाग गए। महिलाओं ने बताया कि अगर वह उन्हे दोबारा देखेंगी तो पहचान सकती हैं।
सडक़ किनारे मिले दस्तावेज
शिक्षक के घर में घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों दस्तावेजों को फाडकऱ घोपतपुर गांव के नजदीक सडक़ से कुछ दूरी पर फेंक दिया है। खेतों मेें काम कर लौट रहे ग्रामींणों ने भूमि का पट्टा, आधार कार्ड, समग्र आइडी सहित अन्य कागजों को देखा तो उसमें एकएलआइसी की रसीद भी थी, जिस पर संबंधित बीमाकर्ता का नंबर अंकित था, इसी नंबर पर ग्रामीणों ने फोन लगाकर बीमाकर्ता से बात कर दस्तावेज पड़े होने की जानकारी दी। शिक्षक को उनके दस्तावेज घोपतपुर में मिलने की बात बताई जिसके बाद दस्तावेज चोरी का पता लग सका।
पुलिस गश्त की मांग
मानिकपुर के ग्रामीण घटना के बाद से दहशत में हैं, इन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है। ऐसे घटनाओं को नियंत्रण में करने के लिए कठोर कदम उठाए जाने चाहिए। साथ ही प्रतिदिन पुलिस की गश्त सुनिश्चित किया जाए। बाहर से आने वाले तथा अपराधी प्रवृत्ति और नए लोगों की हिस्ट्री की जानकारी व गतिविधियों पर भी निगरानी रखा जाना चाहिए।

Hindi News / Dindori / शिक्षक के सूने घर से चोरों ने शासकीय दस्तावेज सहित पार किए जेवरात

ट्रेंडिंग वीडियो