डिंडोरी

MP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एमपी के दौरे पर, सीएम मोहन यादव और राज्यपाल भी होंगे साथ

MP News: विश्व सिकल सेल दिवस पर शासकीय चन्द्र विजय कॉलेज के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

डिंडोरीJun 19, 2024 / 08:15 am

Sanjana Kumar

MP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार 19 जून को डिंडोरी के दौरे पर रहेंगे। वे विश्व सिकल सेल दिवस पर शासकीय चन्द्र विजय कॉलेज के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। धनखड़ दोपहर 2 बजे जबलपुर से दिल्ली लौटेंगे।

ये रहेगा शेड्यूल

बता दें कि हेलीपेड से शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय पहुंचकर 11 बजे विश्व सिकल सेल दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे। उप राष्ट्रपति 12.50 बजे डिंडौरी हेलीपेड पहुचेंगे और दोपहर 1 बजे जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 1.45 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे एवं 1.55 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

पुलिस लाइन में बनाए 4 हेलीपैड

पुलिस लाइन में चार हेलीपैड बनाए गए हैं। बताया गया कि उपराष्ट्रपति वायुसेना के हेलीकॉप्टर से आएंगे। उनके साथ तीन हेलीकॉप्टर रहेंगे। जबकि एक हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री भी रह सकते हैं।

उपराष्ट्रपति के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री आएंगे डिंडौरी

डिंडौरी जिला मुख्यालय के शासकीय चंद्र विजय कॉलेज परिसर में 19 जून बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय सिकल सेल एनीमिया शिविर में शामिल होने के लिए देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक मंत्री डिंडौरी पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Triple Talaq: MP में बीवी को सड़क पर ही तलाक दे गया शौहर, एसपी से लगाई गुहार

संबंधित विषय:

Hindi News / Dindori / MP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एमपी के दौरे पर, सीएम मोहन यादव और राज्यपाल भी होंगे साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.