यह भी पढ़ें
Clothes Musty Smell : बारिश के मौसम में नहीं होगा इंफेक्शन, ऐसे दूर करें कपड़ों की दुर्गंध और कीटाणु
दहीसावन में दही भी नहीं खाना चाहिए। क्योंकि दही इस मौसम में जल्दी से गुड बैक्टीरिया के साथ बैड बैक्टीरिया बनाने लगता है। जिससे उसमे खट्टापन आ जाता है जो सेहत के लिए सही नहीं होता। सावन के महीने में दही खाना है तो बिल्कुल फ्रेश खाएं और पुरानी दही बिल्कुल नहीं खाएं।
यह भी पढ़ें
पुरूषों से ज्यादा मोटी हो रही अरब देशों की महिलाएं, ये कारण जानकर उड़े शेखों के होश
डेयरी प्रोडक्ट भी नहीं खाएंइस मौमस में प्रोटीन से भरपूर डेयरी प्रोडक्ट की मात्रा भी कम ही रखनी चाहिए। दूध, पनीर जैसी चीजों को जितना हो सके खाने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें
Diabetes Patient symptoms: मुंह से फल जैसी गंध आती है तो सावधान! सामने आया डायबिटीज का ये नया लक्षण
बैंगनसावन के महीने में बैंगन खाने के लिए मना किया जाता है। इस महीने में बैंगन ना खाने की सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि कीड़े पड़ जाते हैं। बारिश में आने वाले बैंगन में अंदर से कीड़े लगे होते हैं। जिन्हें खाने से फूड प्वाइजनिंग की समस्या हो सकती है।
यह भी पढ़ें
मंगलवार के व्रत में जरूर ट्राइ करें फलाहारी नारियल कि चटनी, जानिए बनाने की आसान विधि
हरी पत्तेदार सब्जियांपत्तेदार सब्जियों में भी बारिश के मौसम में कीड़े लगे रहते हैं। हरे रंग के ये कीड़े पत्तियों से चिपके होते हैं जो कई बार सब्जी में साथ चले जाते हैं। ये सेहत के लिए हानिकारक होते हैं।
यह भी पढ़ें
सैंडविच बनाने के बाद कभी नहीं होंगे गीले, फ्रेश रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
नॉनवेजसावन के पवित्र महीने के रूप में सावन में लोग पूजा करते हैं और नॉनवेज नहीं खाते। लेकिन इसके साथ ही नॉनवेज नहीं खाने की वजह इस मौसम में डाइजेशन का स्लो होना है। जिस वजह से नॉनवेज को पचने में काफी समय लगता है और लोगों को इसें कम खाने की सलाह दी जाती है।