bell-icon-header
धौलपुर

सर्दी बढ़ते ही गरमाया गर्म कपड़ों का बाजार

– बाजार में कपड़ो की खरीदारी करते दिखे ग्राहक

धौलपुरJan 05, 2024 / 06:52 pm

Naresh

सर्दी बढ़ते ही गरमाया गर्म कपड़ों का बाजार

धौलपुर. शहर में पिछले पांच दिनों से सूर्य भगवान के दर्शन लोगों को नहीं हुए है। लगातार सर्दी बढऩे से आमजन की कपकपी छूट गई है। जनवरी माह के पहले सप्ताह में ही सर्दी में लोग व्याकुल हो गए। सर्दी बढऩे लगी तो लोगों को भी ठंड का एहसास होने लगा। ऐसे में गर्म कपड़ों का बाजार भी गरमा गया। बाजार में गर्म कपड़ो खरीदने के लिए लोगों की भीडभाड़ दिखाई देने लगी है। दुकानों से लेकर सडक़ किनारे फुटपाथ पर गर्म कपड़ो की दुकान लगाए लोगो से गर्म कपड़े खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई थी।
दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। ऐसे में तापमान में गिरावट आ गई है और लोगों को अब सर्दी का एहसास भी होने लगा है। जिसके चलते ही शहर के लाल बाजार, संतर रोड, हनुमान तिराहा, गुलाब बाग चौराहे के पास, पैलेस रोड आदि स्थानों पर कपड़ों की दुकानों पर लोग उमड़े हुए दिखाई दिए। अधिकांश लोगों ने सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी की गई। सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने जर्सी, स्वेटर, जैकेट आदि की खरीदारी की। वहीं रजाई-गद्दे और कंबल की भी खरीदारी लोग करते हुए दिखाई। पैलेस रोड स्थित सडक़ किनारे दुकान लगाए राहुल कुमार ने बताया कि जनवरी माह में गर्म कपड़ों की खरीदारी खूब हो रही है। उनका रोजगार भी सहीं चल रहा है।

Hindi News / Dholpur / सर्दी बढ़ते ही गरमाया गर्म कपड़ों का बाजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.