dholpur, सरमथुरा. अवैध खनन की रोकथाम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत सरमथुरा में पुलिस व वनविभाग ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए वन क्षेत्र से अवैध खनन कर पत्थर (फर्स) का परिवहन करते हुए दो ट्रेक्टर ट्रॉलियों व वनविभाग ने अवैध खनन में संलिप्त एक हाइड्रा को जब्त किया है। जबकि ट्रेक्टर चालक भाग निकले। थानाप्रभारी अनूपसिंह चौधरी ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बसंतपुरा रोड गैगसा के पास से बिना नम्बरी स्वराज ट्रेक्टर ट्रॉली पत्थर फर्सी सहित जब्त किया गया। इसी प्रकार पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ दूसरी कार्रवाई करते हुए बड तिराहा से एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली बिना नम्बरी को पत्थर का फर्सी सहित जब्त किया है। जबकि चालक भाग निकले। कार्रवाई में १३०० फीट माल को जब्त किया है।
इसी तरह डीएफओ वी चेतन कुमार के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ भरतपुर व धौलपुर की विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक हाइड्रा को जब्त कर चालक को गिरफ्ता किया है। रेंजर राजेश मीणा ने बताया कि वनविभाग की भरतपुर व धौलपुर विजिलेंस टीम ने गुरुवार को गश्त के दौरान रीझौनी वनखंड अन्तर्गत झिरी झड़ा में कार्यवाही करते हुए एक हाइड्रा को जब्त किया है। साथ ही चालक तेजाराम पुत्र रामस्वरूप मीणा निवासी शीतलपुरा को गिरफ्तार किया गया है।