bell-icon-header
धौलपुर

जमीन विवाद को दो पक्ष भिड़े, गर्भवती महिला समेत एक दर्जन घायल

– परस्पर एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे
– गांव विक्रमपुरा बदरैठा की घटना

धौलपुरOct 30, 2023 / 06:45 pm

Naresh

जमीन विवाद को दो पक्ष भिड़े, गर्भवती महिला समेत एक दर्जन घायल

जमीन विवाद को दो पक्ष भिड़े, गर्भवती महिला समेत एक दर्जन घायल
dholpur, कंचनपुर. थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुरा बदरैठा में दो पक्षों में हुई चारागाह भूमि पर फसल बौने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुई लाठीभाटा जंग में बालिका, महिलाओं के साथ समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन्हें कंचनपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज कराए हैं।
पुलिस ने बताया कि गांव विक्रमपुरा बदरैठा में हुए झगड़े में 12 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल है। गंभीर घायलों में एक गर्भवती महिला भी है। इन्हें धौलपुर जिला अस्पताल रैफर किया है। खेत की जुताई के समय हुआ झगड़ापरिजनों ने बताया कि खेत में जुताई का काम चल रहा था इसी दौरान एक ही परिवार के चाचा ताऊ के भाइयों में आपस में जमकर कहासुनी हो गई। देखते-देखते मामला बढ़ गया। इसके बाद एक पक्ष के लोग ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना को लेकर ठाकुरदास पुत्र जोरावर सिंह कुशवाहा निवासी विक्रमपुरा बदरैठा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसमें बताया कि खेत के विवाद को लेकर एसडीएम कार्यालय की ओर से नापतौल चल रही थी। उसी दौरान गुलाब सिंह, भूरा, कल्ला, सोनू, जंगजीत, रामकिशन, हरिराम, भगवानदास, बिजेन्द्र, कैलाशी कुशवाह तथा राजू ठाकुर, रामविलास ठाकुर लाठी-सरिया व बंदूक लेकर आए गए। साथ में महिलाएं समेत अन्य आ गए। दुव्र्यवहार किया और जानलेवा कर दिया। जिसमें वह और पिता, चाचा, चाची के चोट आ गई। इसी तरह दूसरे पक्ष की ओर से गुलाब सिंह पुत्र शिवलाल कुशवाह ने कराई है। इसमें बताया कि खेत को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को वह ट्रेक्टर से खेत जोत रहे थे। उसी समय ओमवीर, बिस्सू, मेघसिंह, जगन सिंह, शिवदत्त, कुलदीप, जोरा समेत अन्य लोग लाठी-सरिया, बंदूक लेकर आ गए। हमला कर दिया, जिसमें हरिराम, भगवानदास, सुनीता, केदार, रामसखी घायल हो गए।
ये हुए घायल

घटना में गुलाब सिंह पक्ष के गुलाब सिंह पुत्र शिवलाल, भगवान दास पुत्र देवीसिंह, सुनीता पत्नी भगवान दास, केदार पुत्र रामेश्वर, हरीराम पुत्र गुलाब, रामसखी पत्नी भूरा, गुड्डी पत्नी रामनिवास घायल हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों में ठाकुरदास पुत्र जोरावर, विस्सू पुत्र तिलुआ, जोरावर पुत्र रामदयाल, नरेश पुत्र जोरावर मेघसिंह पुत्र तिलुआ, सुमन पुत्री विस्सू, सुनीता पत्नी ओमवीर, मलोदा पुत्री जोरावर घायल हुए है।

Hindi News / Dholpur / जमीन विवाद को दो पक्ष भिड़े, गर्भवती महिला समेत एक दर्जन घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.