bell-icon-header
धौलपुर

कई बीघा में फैली तलैया अतिक्रमण के चलते गड्ढे में सिमटी

– मोहल्ले की तलैया खो रही अपना अस्तित्व

– वर्षो पुरानी तलैया के आसपास बनकर तैयार हुए मकान

धौलपुर. शहर के तलैया मोहल्ला में बनी वर्षो पुरानी तलैया अब अतिक्रमण का शिकार होने के चलते अपना अस्तित्व खो रही है। इस तलैया के आसपास अतिक्रमण करके आशियाना बनकर खड़े हो गए है।

धौलपुरMay 31, 2024 / 07:14 pm

Naresh

– मोहल्ले की तलैया खो रही अपना अस्तित्व
– वर्षो पुरानी तलैया के आसपास बनकर तैयार हुए मकान

धौलपुर. शहर के तलैया मोहल्ला में बनी वर्षो पुरानी तलैया अब अतिक्रमण का शिकार होने के चलते अपना अस्तित्व खो रही है। इस तलैया के आसपास अतिक्रमण करके आशियाना बनकर खड़े हो गए है। लेकिन जिम्मेदार नगर परिषद इसकों अतिक्रमण से बचा नहीं सकी।
रिहासत कालीन समय में बनी तलैया अब धीरे-धीरे समाप्त होने लगी है। तलैया होने के चलते इस मोहल्ले का नाम भी तलैया पड़ गया, लेकिन अब तलैया तो समाप्त होने के कगार पर आ गई है। इसपर अब अतिक्रमण के साथ मकान बनने शुरू हो गए है। काफी मकान बनकर खड़े हो गए है। लेकिन नगर परिषद का ध्यान नहीं होने के चलते इसपर लगातार अतिक्रमण बढ़ रहा है।आसपास मोहल्ले का पानी इसमें जाता था
तलैया मोहल्ले में रहने वाले सेवानिवृत कर्मचारी रामभरोसी कपिल, शिव नारायण शर्मा, मुन्नालाल गर्ग, बिष्णु आदि ने बताया कि रिहासत कालीन इस तलैया में विभिन्न मोहल्लों से आए गंदे पानी का जमाव होता था। लेकिन अतिक्रमण के चलते लगातार सिकुड रही तलैया अब नाम मात्र का एक गड्ढा सा ही नजर आता है। इसके पास ही पानी निकासी के लिए 1962 में तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों ने पानी के निकासी के लिए एक नाले का निर्माण कराया, जो बस्ती में होकर गुजरता हुआ जगन चौराहे पर पहुंचता हैं लेकिन नाले के चारो ओर मकानों के निर्माण होने के चलते जगह ना होने से कई सालों से नाले की सफाई ना होने के कारण बरसात के दिनों में पानी सडक़ों पर लोगों लोगों के घरों में पहुंचने लगता है। इससे यहां के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आसपास मकान बीच में नाला

तलैया मोहल्ला में आसपास मकान बने हुए हैं और बीच में नाला बना हुआ है। जिसके चलते इस नाले में सफाई नहीं हो पाती है। जिसके कारण इसमें सिल्ट जमी हुई है। इस नाले के आसपास भी अतिक्रमण करके कब्जा कर लिया गया है। जिसके चलते इसकी सफाई करने से हर साल संवेदक दूरी बनाता है।

Hindi News / Dholpur / कई बीघा में फैली तलैया अतिक्रमण के चलते गड्ढे में सिमटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.