scriptRajasthan Samachar : केंद्र सरकार का नया फरमान जारी, तुरंत यह काम नहीं किया तो इसके बिना नहीं मिलेगा सस्ता सिलेण्डर | Rajasthan Sama: Central government's new order issued, if this work is not done immediately then cylinder will not be available | Patrika News
धौलपुर

Rajasthan Samachar : केंद्र सरकार का नया फरमान जारी, तुरंत यह काम नहीं किया तो इसके बिना नहीं मिलेगा सस्ता सिलेण्डर

तेल कम्पनियों का मानना है कि लम्बे समय से सर्वे नहीं होने से कई उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। कई मृतकों के नाम भी सूची से नहीं हटाए गए। कम्पनियों का मुख्य मकसद बोगस उपभोक्ताओं को सूची से हटाना माना जा रहा है।

धौलपुरMay 07, 2024 / 02:50 pm

जमील खान

Rajasthan Latest News : रुदावल. सभी श्रेणी के एलपीजी गैस कनेक्शनधारकों को अब ई केवाईसी (बायो मैट्रिक सत्यापन) करवाना अनिवार्य है। इसके लिए केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए है। फिलहाल इसकी अंतिम तिथि तय नहीं की है, लेकिन आदेश में गैस एजेन्सी संचालकों को अपने अपने एलपीजी गैस कनेक्शनधारकों की शीघ्र ई- केवाईसी करवाने के निर्देश दिए हैं। पहले उज्ज्वला और बीपीएल गैस कनेक्शनधारकों के लिए ई- केवाईसी जरूरी थी। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस कम्पनियों को देशभर में अपने अपने वितरकों को प्रत्येक उपभोक्ता की ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं करवाने पर गैस सिलेण्डर की रीफिलिंग रोक दी जाएगी। फिलहाल इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने को कहा है। इस संबंध में अब उपभोक्ताओं को एमएमएस से अलर्ट के मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसलिए सभी उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करवाना होगा।
बोगस उपभोक्ताओं पर गिरेगी गाज
तेल कम्पनियों का मानना है कि लम्बे समय से सर्वे नहीं होने से कई उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। कई मृतकों के नाम भी सूची से नहीं हटाए गए। कम्पनियों का मुख्य मकसद बोगस उपभोक्ताओं को सूची से हटाना माना जा रहा है। इसमें पांच से दस प्रतिशत उपभोक्ताओं पर गाज गिर सकती है, ताकि घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को चिह्नित किया जा सके। साथ ही जिन लोगों की मृत्यु हो गई है, उनके नाम काटकर उनके उत्तराधिकारी के नाम पर कनेक्शन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

LPG Cylinder Price : महंगाई की मार, राजस्थान में एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा, ये हैं नई रेट

इनका कहना
ई-केवाईसी के लिए संबंधित कनेक्शन धारक को गैस एजेन्सी पर आना होगा। इसके लिए गैस कनेक्शन वाली नीली डायरी, आधार कार्ड के साथ बॉयो मैट्रिक आंखों और अंगूठे को स्कैन किया जाएगा।अब ई-केवाईसी सभी उपभोक्ताओं को करवाना अनिवार्य कर दिया है। अजीत सिंह पूनिया, संचालक गैस एजेंसी,रुदावल
-आपको अपने संबंधित एजेंसी में आवश्यक दस्तावेज के साथ जाना है।

-अब गैस एजेंसी संचालक की ओर से आपकी आंखों अथवा अंगूठे को स्कैन किया जाएगा।

-सत्यापन करने के बाद गैस एजेंसी संचालक की ओर से आपकी केवाईसी कर दी जाएगी।

Hindi News/ Dholpur / Rajasthan Samachar : केंद्र सरकार का नया फरमान जारी, तुरंत यह काम नहीं किया तो इसके बिना नहीं मिलेगा सस्ता सिलेण्डर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो