scriptअब वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 25 लाख का नि:शुल्क इलाज | Now senior citizens will get free treatment worth Rs 25 lakh | Patrika News
धौलपुर

अब वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 25 लाख का नि:शुल्क इलाज

भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 वर्ष या अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को जोडऩे की अनुमति के बाद प्रदेश सरकार ने भी मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना में एक नई श्रेणी शामिल कर कैशलेस उपचार की स्वीकृति प्रदान कर दी है। योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का इलाज संबंधित चिकित्सालयों में नि:शुल्क मिलेगा।

धौलपुरNov 29, 2024 / 07:06 pm

Naresh

धौलपुर. भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 वर्ष या अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को जोडऩे की अनुमति के बाद प्रदेश सरकार ने भी मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना में एक नई श्रेणी शामिल कर कैशलेस उपचार की स्वीकृति प्रदान कर दी है। योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का इलाज संबंधित चिकित्सालयों में नि:शुल्क मिलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जयंती लाल मीणा ने बताया कि इसके लिए राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है। वरिष्ठ नागरिक इसके लिए पीएमजेएवाई एप पर पंजीयन कर सकते है। ऑनलाइन की ईकेवाइसी आसानी से एप के माध्यम से हो जाएगी।
योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) या मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत उपचार के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा अधिकृत अस्पतालों में ही यह सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना का खर्च राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी द्वारा वहन किया जाएगा। यह आदेश 29 अक्टूबर 2024 से प्रभावी है और केवल वन टाइम क्लेम के आधार पर लागू होगा। राज्य सरकार का यह कदम वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य सुधार और सामाजिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Hindi News / Dholpur / अब वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 25 लाख का नि:शुल्क इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो