ई-मित्र संचालकों को दिया विभिन्न सर्विस पर त्रैमासिक ऑनलाइन प्रशिक्षण धौलपुर. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग धौलपुर एवं सीएमएस कंप्यूटर्स के तत्वाधान में ई-मित्र संचालकों को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न नई उपयोगी सर्विस का प्रशिक्षण दिया गया। प्रोग्रामर प्रहलाद अग्रवाल ने ई-मित्र प्लस मशीन अटैंडेंस, सरकार की ओर से संचालित नई सर्विस को आमजन तक पहुंचाने, ई-मित्र सेंटर पर नई रेट लिस्ट चस्पा करने एवं ग्राहकों से ओवर चार्जिंग ना करने आदि विषय पर चर्चा की। सीएमएस कंप्यूटर्स जिला प्रबंधक कपिल परमार ने कियोस्क को बताया कि ई-मित्र पर एक नई सर्विस प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत ई-मित्र से एक आपके वाहन के लिए एक क्यू आर कोड जारी किया जाएगा, जो वाहन मालिक को गाड़ी के पीछे लगाना होगा। इस क्यू आर कोड मे गाड़ी मालिक का नाम, पता आदि एवं एक इमरजेंसी नंबर जुड़े होंगे। आवश्यकता पडऩे पर एक एप के माध्यम से इसे स्कैन कर ऑटोमैटिक इमरजेंसी नंबर पर फोन लग जाएगा एवं आप गाड़ी मालिक के बारे में जान पाएंगे। इसने फोन करने वाले व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी गुप्त रहेंगी।पारकी सर्विस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वाहन की दुघर्टना होने पर तुरंत समय पर घर वालों को सूचित किया जा सकेगा। जिससे घायल व्यक्ति को समय रहते सही इलाज मिल सकें। इसके अलावा कहीं पार्किंग में आपकी गाड़ी खड़ी है। और आपके पीछे 2 लोग और गाड़ी लगा गए और आपकों अपनी गाड़ी निकालनी है, तो उस समय आप आसानी से गाड़ी मालिक से सम्पर्क कर सकते हैं। कपिल ने कियोस्क को ई-मित्र पर पेपर लेस तरीके से आधार कार्ड के माध्यम से पैनकार्ड बनाने की भी टे्रनिंग दी। उन्होंने बताया कि अब पैनकार्ड बनवाने के लिए आमजन को परेशान नहीं होना पड़ेगा। मात्र आधार पर ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से ही सारा डाटाफेच हो जाएगा। पैनकार्ड की सॉफ्ट कॉपी दी गई मेल आईडी पर एवं हार्ड कॉपी बाइ पोस्ट प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने जीनी हेल्थ सर्विस के बारे में बताया। इसके माध्यम से घर बैठें ई-मित्र से बड़े विशेषज्ञ डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकतें हैं। वहीं ई-मित्र पर एग्रीसीड सर्विस के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले बीज उचित मूल्य पर खरीद सकते हैं।बैठक के दौरान प्रोग्रामर प्रहलाद अग्रवाल, सूचना सहायक रीता अग्रवाल, दीवान चौधरी, योगेश दीक्षित, शिवेंद्र श्रीवास्तव, नरेश परमार, लोकेश धाकड़, संतोष कुमार, जीतेंद्र एवं बड़ी संख्या में ई-मित्र संचालक मौजूद रहे। धौलपुर. ई-मित्र संचालकों को प्रशिक्षण देते हुए प्रोग्रामर।