bell-icon-header
धौलपुर

नौसिखिए निकाल रहे खून, बिना लैब टेक्नीशियन के चल रही पैथोलॉजी

– चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी, कार्रवाई के नाम पर मूक
– 18 लैबों का रजिस्टे्रशन, संचालित हो रही 140 से अधिक

धौलपुरFeb 02, 2024 / 11:53 am

Naresh

नौसिखिए निकाल रहे खून, बिना लैब टेक्नीशियन के चल रही पैथोलॉजी

धौलपुर. सावधान! कहीं आपके साथ धोखा तो नहीं हो रहा। जिले भर में आप जिस पैथोलॉजी व कलेक्शन सेंटर में जांच करवा रहे हैं, क्या उसकी रिपोर्ट सही है। एक बार यह सवाल जरूर पूछिए, क्योंकि जिला सहित शहर में चल रहे कई कलेक्शन सेंटर में खून का सैंपल लेने वाला अप्रशिक्षित तैनात हैं। इन्हें तकनीकी ज्ञान व अनुभव तक नहीं होता। यहां तक कि कुछ में तो रक्त की जांच तक कोई लैब टेक्नीशियन नहीं है। अंदाज से खुद ही नौसिखिए रिपोर्ट तैयार करके दे देते हैं। ऐसे में पता चला कि आपको जो बीमारी है भी नहीं, आप उसके मरीज बन गए। जहां सरकारी अस्पताल में विभिन्न प्रकार की 45 से 50 जांच नि:शुल्क होती हंै। वहीं निजी पैथोलॉजी सेंटरों पर आपकी जेब हजारों रुपए से ढीली हो जाती है।
शहर तथा कस्बों में वर्तमान में 18 से 20 पंजीकृत पैथोलॉजी संचालित हो रही हंै। पैथोलॉजी में जांच के नाम पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। जो व्यक्ति खून निकाल रहे हैं। जांच कर रहे हैं और रिपोर्ट भी बनाकर दे रहे हैं। अंत में उस रिपोर्ट पर किसी डॉक्टर के हस्ताक्षर ले लेते हैं। ये डॉक्टर कौन होता है कोई नहीं जानता। इस खेल को जानने के लिए शहर में चल रही कई पैथोलॉजी की पड़ताल के लिए पत्रिका टीम मंगलवार को संचालित लैबों पर पहुंची। यहां पर तो कई बिना पंजीकरण के ही लैब संचालित हो रही है। कुछ लैबों के रजिस्ट्रेशन थे। लेकिन शहर में लगभग 140 से अधिक लैब संचालित हो रही है। जिनके पास कोई रजिस्टेशन नहीं है। कुछ लैब मेडिकल स्टोर के अंदर संचालित हो रही है। कुछ सेंटर पर खुद मरीज या मरीज का रिश्तेदार बनकर गया भी जहां से ये खेल समझ में आया। जैसे ही जांच कराने की बात हुई तो सारी सच्चाई सामने आ गई। एक भी पैथोलॉजी में रिपोर्ट तैयार करने के लिए एमडी पैथोलाजिस्ट नहीं है। जबकि सभी की रिपोर्ट में किसी न किसी डॉक्टर का हस्ताक्षर रहता है। कई जांच सिर्फ एमडी (पैथोलॉजी) ही कर सकते हैं। बावजूद कई जगहों पर सभी तरह की जांच करने के दावे किए गए। पैथोलॉजी में ही रहकर सीख रहे नौसिखिए ही खून निकालने के लिए तैयार हो गए। बिना डिग्री के खून निकाल रहे हैं।
नाम कलेक्शन सेंटर, करते हैं जांचें

शहर में कई स्थानों पर चल रहे कलेक्शन सेंटर व पैथोलॉजी सेंटर पर या उसके बोर्ड पर लिखा रहता है पैथोलॉजी का कलेक्शन सेंटर है। लेकिन बातचीत के दौरान पता चला कि कई जांच यहीं हो जाती हैं। कुछ महंगी और बड़ी मशीन वाली जांच के लिए ही सैंपल बाहर भेजा जाता है। बात करने पर पता चला कि यहां की जांच रिपोर्ट पर किसी डॉक्टर का हस्ताक्षर होता है। पूछने पर बताया कि वह डॉक्टर कभी-कभी आते हैं। जबकि रिपोर्ट हर दिन बनती है।
ये क्या नौसिखिए ही निकालते हैं खून

शहर के गौरव पथ रोड पर एक पैथोलॉजी सेंटर जाकर किसी और की जांच कराने की बात कही। वहां बैठे व्यक्ति ने सभी तरीके की जांच हो जाने का आश्वासन दिया। बातों बातों में उससे कुछ सवाल किए कि वह लैब टेक्नीशियन का कोर्स किए है या यूं ही सीखा है तो पता चला कि कोई कोर्स नहीं किया है। डॉक्टर के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उसे कुछ शक हुआ और फिर शांत रहा। जब कोई डॉक्टर ही नहीं बैठता है तो कैसे सारी जांचें करते हैं।
पैथोलॉजी बिना पंजीकरण के संचालित हो रही हैं। तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। अभी मीटिंग में हूं। यहां से निकलकर बात करते हैं।

– डॉ. जयंती लाल मीणा, सीएमएचओ धौलपुर

Hindi News / Dholpur / नौसिखिए निकाल रहे खून, बिना लैब टेक्नीशियन के चल रही पैथोलॉजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.