scriptरेलवे स्टेशन पर आरक्षित प्रतीक्षालय में सुविधाओं का अभाव | Lack of facilities in reserved waiting room at railway station | Patrika News
धौलपुर

रेलवे स्टेशन पर आरक्षित प्रतीक्षालय में सुविधाओं का अभाव

– नए अस्थाई आरक्षित प्रतीक्षालय में कूलर बंद, एक पंखा दे रहा गर्म हवा

धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत अलग-अलग निर्माण कार्य कराए जा रहे है। रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को इन दिनों गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है।

धौलपुरMay 20, 2024 / 05:59 pm

Naresh

रेलवे स्टेशन पर आरक्षित प्रतीक्षालय में सुविधाओं का अभाव Lack of facilities in reserved waiting room at railway station
– नए अस्थाई आरक्षित प्रतीक्षालय में कूलर बंद, एक पंखा दे रहा गर्म हवा

धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत अलग-अलग निर्माण कार्य कराए जा रहे है। रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को इन दिनों गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। निर्माण कार्य के चलते पुरुष आरक्षित प्रतीक्षालय को बंद कर दिया गया है। जिसको ध्वस्त करने के बाद इसको दूसरी जगह पर नया आरक्षित प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। लेकिन यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर रिजर्वेशन यात्रियों के लिए आरक्षित प्रतीक्षालय बनाए गए है। यहां पर दो प्रतीक्षालय बने हुए है। एक तो महिला यात्रियों के लिए वहीं दूसरा पुरुष यात्रियों के लिए, लेकिन निर्माण कार्य के चलते पुरुष आरक्षित प्रतीक्षालय को नया बनाने के लिए पुराना बंद कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
वहीं रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दूसरी जगह अस्थाई बना दिया गया है। जिससे रिजर्वेशन वाले यात्री प्रतीक्षालय का उपयोग कर सकते है। लेकिन इसमें भी यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। पुराने वाले में प्रतीक्षालय में यात्रियों को ताला लगा मिलता है। वहीं नए वाले की किसी को जानकारी तक नहीं है। जिससे रिजर्वेशन कोच में यात्रा करने वाले पुरुष आरक्षित प्रतीक्षालय का उपयोग नहीं कर पा रहे है। इन दिनों 46 डिग्री तापमान में एक ओर जहां टे्रनें देरी से चल रही हैं। वहीं दूसरी ओर आरक्षित प्रतीक्षालय में पंखा कूलर बंद पड़े हुए है। इसमें एक कूलर व दो पंखें लगें हुए है। लेकिन रविवार शाम को यह चल नहीं रहे थे। एक बाहर की तरफ पंखा सुचारू था। लेकिन वह भी इस गर्मी में गर्म हवा दे रहा था। जिससे यात्री इसमें बैठने से कतरा रहे थे।
गर्मी में ट्रेनें चल रही देरी से

रेलवे स्टेशन पर कई यात्री इस गर्मी में टे्रनों का इंतजार करते दिखाई दे रहे है। अप-डाउन दोनों तरफ की आधा दर्जन से अधिक टे्रनें देरी से चल रही है। रविवार को छत्तीसगढ एक्सप्रेस 14 घंटे, खजुराहो एक्सप्रेस दो घंटे, झेलम एक्सप्रेस 4 घंटे, कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस 10 घंटे, सचखण्ड एक्सप्रेस 9 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस 3 घंटे, मालवा 1 घंटे देरी से चल रही थी। जिससे स्टेशन पर यात्री अपनी ट्रेन आने का इंतजार करते रहे।
स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते पुराना पुरुष आरक्षित प्रतीक्षालय को बंद कर दिया गया है। दूसरा शुरू करा दिया गया है। अगर कूलर-पंखें की समस्या है। तो स्टेशन मास्टर से कहकर जल्द ही दुरस्त कराया जाएगा।
– दिगम्बर सिंह, सहायक अभियंता रेलवे धौलपुर

Hindi News/ Dholpur / रेलवे स्टेशन पर आरक्षित प्रतीक्षालय में सुविधाओं का अभाव

ट्रेंडिंग वीडियो